उत्तर प्रदेश (UP) के हापुड़ में प्राचीन सिद्धपीठ चंडी मंदिर (Sidhpeeth Chandi Mandir) में पुजारी ने एक युवक पर नमाज (Namaz) पढ़ने का आरोप लगाया. सूचना मिलने के बाद हापुड़ की जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा (Prerna Sharma) और पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) सहित भारी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस मंदिर के सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को जब्त कर जांच में जुट गई. इसके बाद पुलिस ने अनवर नाम के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. थाना हापुड़ नगर और जिले की एसओजी की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
इससे पहले हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित प्राचीन सिद्धपीठ चंडी मंदिर के पुजारी ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने मंदिर में सुबह नमाज पढ़ी. नमाज पढ़ते हुए युवक का वीडियो मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह 4.42 पर युवक मंदिर में नमाज पढ़ रहा था. वहीं मंदिर के पुजारी पूजा-पाठ में लगे हुए थे. वहां से गुजर रहे श्रद्धालुओं ने युवक को मंदिर के अंदर नमाज पढ़ते हुए देखा तो उन्होंने इसका विरोध किया. इसके बाद युवक वहां से चला गया.
हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश
चंडी मंदिर के अंदर नमाज पढ़ने जाने का गुस्साए लोगों ने विरोध किया तो सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया. प्राचीन चंडी मंदिर में युवक की ओर से नमाज पढ़े जाने की वजह से हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है. हापुड़ की डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मंदिर में नमाज पढ़ी गई. इसकी जांच की जा रही है. सीसीटीवी की डीवीआर को जब्त कर लिया गया और उसके आधार पर जांच हो रही है. साथ ही मंदिर के लोगों के बयान लिए गए.