संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अम्रपाली लेजर वैली सोसायटी निवासी व सुरक्षाकर्मी के बीच विवाद हो गया। जब सुरक्षा कर्मी सोसायटी की सुरक्ष के चलते बिना स्टीकर की कार को सोसायटी में जाने से रोक दिया। इसके बाद कार चालक ने सुरक्षा कर्मी के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) के अध्यक्ष के साथ भी निवासी ने गली-गलौच कर उसके साथ मारपीट भी कर दी। मारपीट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें रेजिडेंट ने एओए अध्यक्ष के साथ दबंगई दिखाते हुए मारपीट की है।
दरअसल, अम्रपाली लेजर वैली सोसायटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में है। इस सोसाइटी में करीब दो हफ्ते पहले एओए मेंबर्स ने सुरक्षा के लिहाज से एक नियम बनाया जिसमे सोसायटी में रहने वाले लोगों को अपने वाहनों में स्टीकर लगाना अनिवार्य किया। यह नियम अम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में आज 1 सितंबर से लागू हुआ था। सुरक्षा में तैनात सुपरवाइजर ने बताया कि नियम के मुताबिक जिन वाहन में पार्क प्लस के स्टीकर नहीं लगे हैं उन्हें सोसाइटी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिसका सुरक्षा कर्मी पालन कर रहा था जिसके बाद विवाद हो गया।
सुरक्षा सुपरवाइजर अक्षय कुमार ने बताया कि बिना स्टीकर लगी कार को जब गेट पर रोका गया तो कार चालक सोसायटी निवासी दुर्गेश कुमार ने सुरक्षा कर्मियों के साथ गली-गलौच शुरू कर दी। सुरक्षाकर्मियों ने जब नियम का हवाला दिया तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए एओए अध्यक्ष शिशिर कुमार को बुलाने की बात की। जिसके बाद मामला बढ़ने पर सुरक्षाकर्मियों ने एओए अध्यक्ष शिशिर कुमार को कॉल करके गेट पर बुलाया। जैसे ही एओए अध्यक्ष गेट पर पहुंचा और उन्होंने कार चालक से स्टीकर के नियम की बात कही तो कार सवार दुर्गेश कुमार ने शिशिर को गाली देते हुए उनसे हाथापाई शुरू कर दी।
वहीं घटना के बारे में अमरपाली लेजर वैली सोसायटी के एओए अध्यक्ष शिशिर कुमार ने बताया कि घटना रविवार सुबह की है। सोसाइटी में सुरक्षा को लेकर एओए की तरफ से पिछले कई हफ्तों से अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान में सोसाइटी के सभी वाहनों में स्टीकर लगाने का नियम लागू किया गया है। जिसके लिए सोसायटी निवासियों को एक हफ्ते पहले जानकारी दे दी गई थी। पार्क प्लस के स्टीकर के नियम लागू होने से पहले सुरक्षा कर्मियों को भी इसके बारे में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग दी गई थी। रविवार की सुबह जब सोसायटी निवासी दुर्गेश से कार में स्टीकर लगाने की बात की गई तो उन्होंने सुरक्षाकर्मी के साथ बदसलूकी की। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों के द्वारा उन्हें जानकारी दी गई जब उन्होंने इस बारे में दुर्गेश को पूछा तो वह गाली-गलौच के साथ मारपीट करने लगा।