लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके शुक्रवार को टैंक अभ्यास के दौरान एक दुर्घटना में पांच सैन्यकर्मियों की मौत हो गई. घटना के दौरान सैनिक श्योक नदी पार करने का अभ्यास कर रहे थे. रक्षा अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार देर रात के दरम्यान लद्दाख के न्योमा-चुशुल इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास टी-72 टैंक से नदी पार करते समय सैनिक बह गए.
सेना के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना यहां से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के पास देर रात करीब 1 बजे अभ्यास के दौरान हुई. सेक्टर में अचानक जल स्तर बढ़ने के कारण यह हादसा हुआ. भारतीय सेना के आधिकारिक बयान के अनुसार, पूर्वी लद्दाख के सासेर ब्रांगसा के पास श्योक नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने के कारण एक सेना का टैंक फंस गया था, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई.
बचाव दल को तुरंत भेजा गया
सेना ने अपने बयान में कहा कि बचाव दल को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया, लेकिन पानी का स्तर अधिक होने के कारण बचाव अभियान सफल नहीं हो सका. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्रियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. सिंह ने शहीद जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेगा.
रक्षामंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
राजनाथ सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘लद्दाख में नदी पार कराते समय हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में हमारे पांच बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से बहुत दुख हुआ. हम देश के लिए अपने वीर जवानों की अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है.’
गृह मंत्री शाह ने किया ट्वीट
गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, ‘लद्दाख में सैन्य अभ्यास के दौरान हुए हादसे की सूचना से मन व्यथित है. इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले वीर जवानों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. पूरा देश वीर जवानों के परिजनों के साथ है.’
सेना ने दिया बयान
सेना प्रमुख मनोज पांडे ने भी अभ्यास के दौरान सुरक्षाकर्मियों की जान जाने पर दुख व्यक्त किया और कहा कि भारतीय सेना शहीद सैनिकों के शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है. सेना के बयान में कहा गया, ‘जनरल मनोज पांडे और भारतीय सेना के सभी रैंक पांच बहादुर सैनिकों की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने लद्दाख में प्रशिक्षण गतिविधि के दौरान अपनी जान गंवा दी. भारतीय सेना इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है.’
हादत पर राहुल गांधी ने क्या कहा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ‘लद्दाख में नदी पार करने के लिए टैंक के सैन्य अभ्यास के दौरान हुई दुर्घटना में भारतीय सेना के पांच जवानों की शहादत की खबर बेहद दुखद है. सभी शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. हम इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं। देश उनके समर्पण, सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखेगा.’
प्रह्लाद जोशी संवेदना व्यक्त की
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी इस दुखद दुर्घटना में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, ‘लद्दाख में आज एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले भारतीय सेना के 5 सैनिकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. राष्ट्र के प्रति उनकी सराहनीय सेवा को सलाम.’