केंद्रीय मंत्री को ब्लैकमेल करने की कोशिश की खबरें सामने आई हैं। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के साथ सेक्सटॉर्शन कॉल का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ब्लैकमेल करने वाले गैंग की ओर से प्रह्लाद पटेल को यह वीडियो कॉल की गई थी। केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली क्राइम ब्रांच में इसकी शिकायत दी। अब तक इस मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्रह्लाद सिंह पटेल के पर्सनल सेक्रेटरी आलोक मोहन की ओर से दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी गई थी। शिकायत में कहा गया कि मंत्री के मोबाइल नंबर पर वीडियो कॉल आई थी, जैसे ही उन्होंने कॉल उठाई, दूसरी तरफ से पॉर्न वीडियो चलने लगा। इसके बाद प्रह्लाद पटेल ने तुरंत कॉल काट दिया।
दिल्ली पुलिस ने मामला क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया था। क्राइम ब्रांच ने जांच करते हुए दो आरोपियों मोहम्मद वकील और मोहम्मद साहिब को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है। हालांकि, मास्टरमाइंड साबिर फरार चल रहा है। क्राइम ब्रांच उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सेक्सटॉर्शन कॉल करके ब्लैकमेल करने वाले ऑर्गनाइज गैंग से जुड़े हुए हैं।