दिल्ली की मंत्री आतिशी (Atishi) ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी पर आप के विधायकों के खरीदने के आरोप लगाए थे जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम उनके घर सबूत मांगने पहुंची थी. इसी के जवाब में आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया है. आतिशी ने बताया कि आप के विधायकों से उन्हीं लोगों ने संपर्क किया जो पिछले सात वर्षों से अलग-अलग राज्यों की सरकारों को तोड़ रहे हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी का हमलावर अंदाज दिखा. आतिशी ने कहा, ”आप के विधायकों को करोड़ों रुपये के ऑफर उन्हीं लोगों ने दिए हैं जिन्होंने 2016 में उत्तराखंड में कांग्रेस के 9 विधायकों को तोड़कर उन्हें बीजेपी में शामिल किया था. गोवा में जुलाई 2019 में 14 विधायक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले, जो लोग 17 विधायकों के पास गए थे, वही लोग आप के विधायकों के पास आए थे. कर्नाटक में मई 2018 में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार बनी. जुलाई 2019 में कांग्रेस और जेडीएस के 17 विधायक टूट कर बीजेपी में चले गए, जो उनको पैसा देने ऑफर करने आए थे वही आप को ऑफर करने आए थे.”
मध्य प्रदेश से लेकर तेलंगाना के दिए उदाहरण
दिल्ली की मंत्री ने कुछ अन्य उदाहरण देते हुए कहा, ”मध्य प्रदेश में 2020 में कमलनाथ मुख्यमंत्री थे और कांग्रेस की सरकार थी. कांग्रेस के 22 विधायक छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए, जो उनको खरीदने आए थे, तोड़ने आए थे वहीं आप के विधायक के पास आए थे. महाराष्ट्र में नवंबर 2019 में उद्धव ठाकरे सीएम बने. 21 जून 2022 को एकनाथ शिंदे 11 विधायकों के साथ सूरत चले गए. शिवसेना छोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाई, जो लोग एकनाथ शिंदे के साथ-साथ विधायकों को तोड़ने आए थे वही आप के विधायकों को तोड़ने आए थे. तेलंगाना में भी विधायकों को तोड़ने थे और करोड़ो रुपये लेकर घूम रहे थे. उन्हीं लोगों ने आप से संपर्क किया था.”
क्राइम ब्रांच से कही यह बात
आप नेता आतिशी ने कहा कि ”मैं क्राइम ब्रांच के राजनैतिक आकाओं को बताना चाहती हूं कि आपको भी पता है कि कौन वो लोग हैं जो पिछले सात-आठ साल से एक-एक करके विपक्षी की सरकारों को तोड़ रहे हैं, वही लोग हैं जो आप के एमएलए से संपर्क कर रहे हैं.” दरअसल, पिछले दिनों जब अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया था तो क्राइम ब्रांच की टीम उनके आवास गई थी. इसके बाद उनके दफ्तर में नोटिस दिया गया था कि वह बताएं कि किन-किन विधायकों से संपर्क किया गया है.