ग्रेटर नोएडा: रिश्ता पक्का होने के बाद हरियाणा के बल्लभगढ़ निवासी युवक ने शॉपिंग के नाम पर बुलाकर सूरजपुर निवासी मंगेतर से दुष्कर्म की कोशिश की। आरोपी और उसके परिजनों ने टीके और गोदभराई की रस्म के बाद पीड़िता के घर वालों से दहेज में युवक की दिल्ली पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपये भी ले लिए। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता से रिश्ता तोड़ दिया। पीड़िता के पिता ने आरोपी पति व उसके घरवालों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी ग्रामीण ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बेटी का रिश्ता हरियाणा के झज्जर जिले के बल्लभगढ़ निवासी युवक से तय हुआ था। युवक और उसके घरवालों ने वर्ष 2021 में घर आकर युवती को पसंद करने के बाद रिश्ता पक्का किया था। इसके बाद पीड़िता के परिजन टीका व रोके की रस्म अदा करने हरियाणा गए थे। रस्म अदायगी के दौरान युवती के परिजन ने युवक व उसके घरवालों को सोने की चेन, अंगूठी व 2.51 लाख रुपये दिए थे।
पीड़िता के परिजन किराया भाड़ा खर्च कर 60 से अधिक लोगोें को रस्म अदायगी के लिए अपने साथ लेकर गए थे। इसके कुछ दिन बाद 12 दिसंबर 2021 को आरोपी युवक व उसके परिजन गोद भराई करने युवती के घर आए। इस दौरान युवती के परिजन का लगभग 1.50 लाख रुपये खर्च हुआ। आरोपियों ने पहले युवती को घुमाने के बहाने हरियाणा बुलाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन के इन्कार करने पर आरोपियों ने युवती को शॉपिंग के बहाने हरियाणा बुलाया और कमरे में ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश की। पीड़िता ने शोर मचाकर खुद को बचाया।
जमीन बेचकर दिए नौकरी के लिए रुपये
कुछ दिन बाद आरोपी के परिजन ने कहा कि उनके बेटे की दिल्ली पुलिस की नौकरी लगने वाली है। लेकिन इसके लिए पांच लाख रुपये की आवश्यकता है। आरोपियों ने रिश्वत में देने के लिए पीड़िता के परिजन से रुपये मांगे। पीड़िता के पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी जमीन बेचकर आरोपियों को पांच लाख रुपये दे दिए।
कार्ड छपने के बावजूद तीन बार बदली तिथि
रिश्ता पक्का होने के बाद शादी की तिथि भी तय कर दी गई। इसके चलते पीड़िता के परिजन शादी की तैयारियों में जुट गए। लेकिन आरोपी बार-बार कोई न कोई बहाना बनाकर शादी टालते रहे। आरोपियों ने तीन बार तिथि बदलने के बाद 29 नंवबर 2023 को विवाह की तिथि निर्धारित की।
आरोपी दहेज में 15 लाख रुपये देने की भी मांग करने लगे और विवाह करने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी युवक और उसके परिवार की दो महिलाओं समेत चार पर केस दर्ज किया है। एसीपी सुमित शुक्ला का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द आरोपियों पर कार्रवाई होगी।