ग्रेटर नोएडा। इकोटेक 3 पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के कर्मचारी पर हुए जानलेवा हमले का सनसनीखेज खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने जानलेवा हमला कर गोली मारने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह पूरा हमला सऊदी अरब में बैठकर घायल युवक की मौसी के द्वारा ही उसे जान से मारने की नियत से कराया गया था। मौसी ने अपने बॉयफ्रेंड द्वारा युवक को मारने की साजिश रची थी जिसके बाद आरोपी बॉयफ्रेंड ने अपने एक साथी के साथ मिलकर युवक पर जानलेवा हमला किया था। ईकोटेक 3 पुलिस ने बॉयफ्रेंड सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दरअसल , 17 जनवरी को इकोटेक 3 थाना क्षेत्र के राजेश पायलट गोल चक्कर के पास अभिषेक नाम के युवक पर दो बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। अभिषेक बिसरख स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी से अपने घर सूरजपुर वापस आ रहा था, उसी दौरान उस पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला करते हुए गोली मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इकोटेक 3 थाना पुलिस ने इस पूरे प्रकरण का सनसनीखेज खुलासा किया है। एडिशनल डीसीपी विशाल पाण्डेय ने बताया कि अभिषेक सूरजपुर में अपने परिवार के साथ रहता है, वहीं पर उसकी मौसी अंजलि भी एक कमरे में रहती थी लेकिन अंजलि के पास बाहरी लोगों का आना जाना रहता था। जिसमें विदेशी लोग भी उसके पास आते थे। जिससे घरवाले काफी असहज महसूस करते थे। उसी को लेकर अभिषेक ने अपनी मौसी अंजलि से अपना कमरा खाली करा दिया। जिसका अंजली के द्वारा विरोध भी किया गया लेकिन इन लोगों ने उससे अपना कमरा खाली करा लिया।
सऊदी अरब में बैठकर मौसी नहीं रची हत्या की साजिश
अंजलि को उस घर से इस तरह निकाले जाना नागवार गुजरा और उसने अभिषेक की हत्या की योजना बना ली। इस दौरान अंजलि सऊदी अरब चली गई, वहीं से उसने अपने बॉयफ्रेंड थाना इकोटेक के अमरपुर गांव निवासी जयवर्धन उर्फ जय से अभिषेक की हत्या करने की बात कही। जिसके बाद जय ने अपने दोस्त दनकौर थाना क्षेत्र के पीपलका निवासी अमित के साथ मिलकर इस पूरी योजना को बनाया और 17 जनवरी की शाम को कंपनी से वापस आते समय अभिषेक को निशाना बनाते हुए उसको गोली मार दी। गनीमत यह रही कि उसके गोली कमर में लगने के बाद पेट से निकल गई। जिससे उसकी जान बच गई। अभी भी वह अस्पताल में भर्ती है। हमला करने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। ईकोटेक 3 थाना पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वही हत्या की साजिश रचने वाली मौसी सऊदी अरब में है जिस के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है।