सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अब्दुल्ला आजम के पक्ष में उनकी मौसी गवाह के तौर पर कोर्ट में पेश हुईं और उन्होंने अब्दुल्ला आजम के पक्ष में अपने बयान दर्ज कराए। अभियोजन अधिकारी ने उनसे जिरह की। उनकी गवाही पूरी हो गई है। कोर्ट रूम में सीडी भी चलाई गई। जिसमें गवाह ने बताया कि अब्दुल्ला आजम एक शादी समारोह में मौजूद हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी।
वर्ष 2019 में भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने थाना गंज में अब्दुल्ला आजम के दो-दो जन्म प्रमाण पत्र होने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें आजम खां, डॉ. तंजीन फात्मा और अब्दुल्ला आजम को आरोपी बनाया है। वर्तमान में तीनों जमानत पर चल रहे हैं। इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को एमपी एमएलए कोर्ट मजिस्ट्रेट ट्रायल में हुई। सुनवाई के दौरान अब्दुल्ला आजम की मौसी गवाह संख्या 18 तनवीर फातिमा ने अब्दुल्ला आजम के पक्ष में अपने बयान दर्ज कराए। कोर्ट रूम में आजम खां के रिश्तेदार के शादी समारोह की सीडी भी चलाई गई। जिसमें गवाह ने तस्दीक की। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने गवाह से जिरह की। उनकी गवाही पूरी हो गई। अब इस मामले की सुनवाई 10 जुलाई को होगी। सुनवाई के दौरान आजम खां, डॉ. तंजीन फात्मा और अब्दुल्ला आजम कोर्ट में मौजूद रहे।