वनडे वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबााज़ ग्लेन मैक्सवेल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग कितना अहम है ये उनका ताज़ा बयान बता रहा है. वर्ल्ड कप के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज़ के शुरुआती मैच खेले और फिर 1 हफ्ते का ब्रेक लिया. अब वो फिर से क्रिकेट एक्शन में लौट रहे हैं और बिग बैश लीग में अपनी टीम की कप्तानी करेंगे.
इसी दौरान ग्लेन मैक्सवेल से जब आईपीएल को लेकर सवाल हुआ, तब उन्होंने कहा कि आईपीएल ही एक ऐसा टूर्नामेंट होगा, जिसे वो सबसे आखिर तक खेलना चाहेंगे. मैक्सवेल ने यहां कहा कि जब तक मेरे पैर चलते रहेंगे और मैं क्रिकेट खेलने की हालत में रहूंगा तबतक मैं इस टूर्नामेंट को खेलता रहूंगा.
35 साल के ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि आईपीएल मेरे पूरे करियर के दौरान काफी बेहतरीन रोल अदा करने वाला टूर्नामेंट रहा है. मुझे कई लोगों से मिलने का मौका मिले, कई बेहतरीन खिलाड़ियों और कोच के साथ मैं इस टूर्नामेंट की वजह से ही खेल पाया. आप विराट कोहली, एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हो, बड़े खिलाड़ियों के साथ कम्पीट कर रहे हो और इससे बेहतर आपको क्या चाहिए.
ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि वो चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा बनें, क्योंकि उन्हें कई अनुभव मिलेंगे. साथ ही ना सिर्फ भारत, बल्कि वेस्टइंडीज़ की पिचों पर भी खेलने में आसानी होगी. बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के हीरो साबित हुए थे, उन्होंने दर्द के बावजूद अफगानिस्तान के खिलाफ डबल सेंचुरी भी जड़ी थी और हारा हुआ मैच अपनी टीम को जिता दिया था.
अगर वर्ल्ड कप में ग्लेन मैक्सवेल का रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने 9 मैच में 400 रन बनाए थे, इसमें एक डबल सेंचुरी और एक सेंचुरी भी शामिल रही. मैक्सवेल अपनी टीम के लिए गेम चेंजर बनकर सामने आए और अब ऐसी ही उम्मीद उनसे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में रहने वाली है जो जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज़ में होना है. अगर ग्लेन मैक्सवेल के आईपीएल करियर की बातकरें तो उनके नाम 124 मैच में 2700 से ज्यादा रन हैं, वो 2021 में रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़े थे और उसके बाद से ही गज़ब की फॉर्म में हैं. वो आरसीबी के लिए 3 सीजन में 1200 रन बना चुके हैं.