वर्ल्ड कप 2023 में जीत का चौका लगा चुकी टीम इंडिया के लिए इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच के बाद बुरी खबर आ रही है। मैच के दौरान चोटिल हुए हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले को मिस कर सकते हैं। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार चोटिल पांड्या को बेंगलुरु में एनसीए को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। मेडिकल टीम ने उनके टखने की स्कैन रिपोर्ट का आकलन किया और ऐसा लग रहा है कि इंजेक्शन लेने से वह ठीक हो जाएंगे। बीसीसीआई ने इंग्लैंड में एक विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह ली और उनकी भी यही राय थी। वह अगला गेम मिस करेंगे। ऐसे में सवाल यह है कि इस हरफनमौला को प्लेइंग 11 में रिप्लेस कौन करेगा? मौजूदा भारतीय स्क्वॉड में हार्दिक पांड्या का लाइक टू लाइक कोई रिप्लेसमेंट नहीं है, ऐसे में भारतीय टीम को या तो बल्लेबाजी या फिर गेंदबाजी में समझौता करना पड़ सकता है। तो आइए देर किस बात की, जानते हैं इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच में कौन हार्दिक पांड्या को रिप्लेस कर सकता है-
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच धर्मशाला में खेला जाना है। यह ग्राउंड हाईस्कोरिंग मुकाबलों के लिए मशहूर है। ऐसे में भारतीय टीम को बल्लेबाजी में समझौता करने में नहीं हिचकिचाएगी। इस स्थिति में हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के रूप में भारत के पास दो विकल्प मोहम्मद शमी और आर अश्विन होंगे। अश्विन जहां गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी अपना योगदान दे सकते हैं, वहीं पांड्या की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी भारतीय पेस यूनिट को मजबूति प्रदान करेंगे।
धर्मशाला की पिच स्पिनर्स से ज्यादा तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल है, यहां अभी तक खेले गए 7 वनडे मुकाबलों में तेज गेंदबाजों ने 69 विकेट लिए हैं तो स्पिनर्स को 34 ही सफलताएं मिली है। भारत के पास रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में दो शातिर स्पिनर हैं, ऐसे में उम्मीद यही है कि मोहम्मद शमी को हार्दिक पांड्या ही रिप्लेस करेंगे।
वहीं अगर रोहित शर्मा धर्मशाला के इस मैदान पर 5 गेंदबाजों के साथ जाना पसंद करते हैं। तो हम न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को खेलता हुआ देख सकते हैं। हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में ऐसे में भारत के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के रूप में 5 ही गेंदबाज रह जाएंगे। शार्दुल ठाकुर यहां भारत के लिए वीक लिंक साबित हो सकते हैं। टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव को खिलाकर मुश्किल ही रिस्क लेना चाहेगी।
अगर भारतीय टीम एक स्पेशलिस्ट बैट्समैन को प्लेइंग 11 में जगह देना चाहती है तो उन्हें प्लेइंग 11 का संतुलन बैठाने के लिए 2 बदलाव करने होंगे। हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव टीम में आएंगे, वहीं मोहम्मद शमी शार्दुल ठाकुर को रिप्लेस करेंगे।