उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 22 जनवरी को राज्य में मांस और मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। गौरतलब है कि, 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हो रहा है। इससे पहले यूपी सरकार ने इस दिन पूरे प्रदेश में शराब की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध की घोषणा की थी।
वहीं, दूसरी तरफ राम मंदिर उद्घाटन को लेकर चल रही तैयारियों के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भी गुरुवार (18 जनवरी) को बड़ा ऐलान किया। केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को आधे दिन के लिए सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। जितेंद्र सिंह ने बताया, ‘केंद्रीय कर्मचारियों को आधे दिन का ब्रेक दिया जाएगा। ये ब्रेक 22 जनवरी की दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। उन्होंने कहा, भारी जनभावनाओं के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है।
समारोह के लिए 7,000 से अधिक लोगों को आमंत्रण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की अध्यक्षता करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ मंच साझा करेंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा समारोह में 7,000 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है।
किस समय होगा प्राण प्रतिष्ठा?
वाराणसी के पुजारी लक्ष्मी कांत दीक्षित दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर रामलला ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह करेंगे। समारोह दोपहर एक बजे तक समाप्त होने की उम्मीद है। बता दें, मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई राम लला की मूर्ति को स्थापना के लिए चुना गया है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सात दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार को शुरू हो चुका है। अनुष्ठानों में पूजा के विभिन्न रूप शामिल हैं। 21 जनवरी को रामलला विग्रह को 125 कलशों से दिव्य स्नान कराया जाएगा।