संचार न्यूज़। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रेटर नोएडा में भी तैयारियां जोरों पर है। यहां पर भी मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है इसके साथ ही सेक्टर 36 में विशाल कलश यात्रा भी निकल गई है। वहीं इसके बाद 24 घंटों तक सुंदर कांड का पाठ किया जाएगा और उसके बाद कल अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लाइव यहां पर देखा जाएगा। उसके बाद मंदिर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
दरअसल, सोमवार को अयोध्या में होने वाली श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश के साथ ग्रेटर नोएडा में भी लोगों में हर्षोल्लाह है। जिसके चलते यहां के सभी मंदिरों पर साफ सफाई की गई और उन सभी में कल उत्सव के रूप में कार्यक्रम किए जाएंगे। उसको देखते हुए मंदिरों पर कल भंडारे का आयोजन किया जाएगा वहीं कई मंदिरों में यहां पर भी श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके साथ ही पूरे सेक्टर में भव्य शोभायात्रा भी निकल जाएगी और मंदिरों पर भजन कीर्तन के साथ भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
अयोध्या में राम जन्मभूमि पर 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा सेक्टर 36 के मंदिर से शुरू होकर पूरे सेक्टर में निकाली गई और फिर मंदिर पर इसका समापन हुआ। इसके बाद 24 घंटे मंदिर पर सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा उसके बाद जब अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी उसको भी यहां पर लाइव देखा जाएगा इसके लिए सेक्टर में बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। जिससे सभी लोग प्राण प्रतिष्ठा को लाइव देख सकें इसके बाद मंदिर पर भजन कीर्तन होंगे और उसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 की महिलाओं ने बताया कि रविवार उन्होंने कलश यात्रा निकाली इस कलश यात्रा में पुरुष व महिला उन्हें पर चढ़कर हिस्सा लिया। वही मंदिर के पुजारी ने बताया कि आज यहां पर कलश यात्रा की शुरुआत की गई जिसके बाद विशाल हवन पूजन भी किया जाएगा। इसके साथ ही सेक्टर 36 के निवासियों से भी अनुरोध किया गया है कि वह भी जनमानस इस भव्य अनुष्ठान में भाग ले। सेक्टर 36 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सूरत नागर ने बताया कि यहां पर सोमवार को एक बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी जिसका सीधा प्रसारण अयोध्या से किया जाएगा। जिससे यहां के लोगों को इस सीधे प्रसारण से भगवान राम के दर्शनों का लाभ मिल सके। प्राण प्रतिष्ठा के बाद सेक्टर 36 के मंदिर पर हवन किया जाएगा और उसके बाद यहां पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरो में भी सभी मंदिरों पर अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां की जा रही है। ग्रेटर नोएडा के साइड 4 में रामलीला कमेटी, साई अक्षरधाम मंदिर, पल्मेरिया सोसाइटी इसके साथ ही अन्य सभी सेक्टरों व सोसायटीयो के मंदिरों में भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा और अधिकांश सेक्टरों के मंदिरों में श्री राम परिवार की मूर्ति को स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।