नई दिल्ली. भारत के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 राउंड के मैच में उतरने से पहले ही पाकिस्तान को नुकसान हो गया है. आईसीसी की ववनडे रैंकिंग में पाकिस्तान का नंबर-1 का ताज फिर छिन गया है. ऑस्ट्रेलिया फिर से वनडे की नंबर-1 टीम बन गई है. ऑस्ट्रेलिया ने ब्लूफोंनटेन में खेले गए दूसरे वनडे में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 123 रन से हराते हुए दोबारा वनडे रैंकिंग में बादशाहत हासिल कर ली. ICC वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के अब 121 अंक हो गए हैं जबकि दूसरे स्थान पर फिसलने वाली पाकिस्तान टीम के 120 पॉइंट्स हैं. 114 अंकों के साथ टीम इंडिया तीसरे स्थान पर बनी हुई है.
पाकिस्तान की टीम 10 दिन पहले ही वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बनी थी लेकिन, अब ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका को दूसरे वनडे में हराकर दोबारा शीर्ष पर पहुंच गया है. हालांकि, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में अभी 1 ही अंक का अंतर है. पाकिस्तान को 10 सितंबर को भारत से भिड़ना है और अगर पाकिस्तान उस मुकाबले को जीतने में सफल रहता है तो फिर दोबारा वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया की अगर बात करें तो उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में पहले बैटिंग की थी और 50 ओवर में 8 विकेट पर 392 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर डेविड वॉर्नर ने अपना 20वां शतक ठोका. वहीं, मार्नस लैबुशेन ने भी तूफानी सैकड़ा जमाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने भी अच्छी शुरुआत की थी लेकिन टीम इसे बरकरार नहीं रख पाई. क्विंटन डिकॉक और हेनरिक क्लासेन की अहम पारी के बावजूद अफ्रीकी टीम 269 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जाम्पा ने 4 विकेट लिए.