गर्मी से राहत के लिए तरकुलवा थाना क्षेत्र के रतनपुरा घाट स्थित छोटी गंडक नदी में बुधवार की शाम स्नान करते समय डूब रहे एक किशोर को बचाते में सात लोग डूब गए, जिसमें दो मां-बेटा समेत पांच लोगों की मौत गई, जबकि दो को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर गांव में मातम छा गया। वहीं पीड़ित परिवारों में चीत्कार मच गई। घटना की खबर मिलने पर डीएम, एसपी भी मौके पर पहुंच गए। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख प्रकट किया है।
तरकुलवा थाना क्षेत्र के पचरूखिया गांव की शकीना पत्नी शहाबुद्दीन, आशिया पत्नी मजरूद्दीन के साथ पलक पुत्री हारून, टिंकू (11) पुत्र शहाबुद्दीन, दिलशान (13) पुत्र मजरुदीन और रिश्तेदारी में आया आयान पुत्र फिरोज व आशियां पुत्री महमूद गर्मी से राहत पाने के लिए रतनपुरा स्थित छोटी गंडक नदी घाट पर स्नान करने पहुंचे।
नदी में नहाते समय टिंकू गहरे पानी में चला गया। उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर एक-एक सभी पहुंच गए और डूबने लगे। कुछ दूरी पर पशुओं को चरा रहे लोग डूब रहे लोगों को बचाने के लिए शोर मचाते हुए दौड़े और नदी में कूद गए। इसी बीच ग्रामीण भी पहुंच गए और बचाने में जुट गए।
सभी को नदी से बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां शकीना उसके बेटे टिंकू, आशिया खातून व उसके बेटे दिलशान, आशिया पत्नी महमूद की मौत हो गई। जबकि पलक 10 वर्ष पुत्री हारून और आयान 10 वर्ष पुत्र फिरोज की हालत गंभीर देेख डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होने पर कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए गहरा दुख प्रकट किया है।
कृषि मंत्री ने बताया कि मृतक परिवारों को आर्थिक सहायता सहित अन्य मदद दी जाएगी। घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा मौके पर पहुंच गए। जबकि एएसपी राजेश कुमार और सीओ श्रीयश त्रिपाठी इमरजेंसी पहुंच कर घायलों के बारे में जानकारी ली।