प्रेमिका की हत्या कर तालाब में फेंक दिया था शव
संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाने में एक युवती की हत्या का सनसनीखेज पुलिस ने खुलासा किया है पुलिस ने युवती की हत्या के मामले में उसके ही प्रेमी को गिरफ्तार किया है प्रेमी ने प्रेमिका की गला रेत कर हत्या कर उसके शव को गांव के तालाब में फेंक दिया था शव बरामद होने के बाद मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की जिसके बाद रविवार को पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दरअसल बिसरख थाना पुलिस को 18 मई को सूचना मिली थी कि अहमदपुर गांव के तालाब में एक अज्ञात युवती का शव पड़ा हुआ है सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला युवती का शव देखने से एक-दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा था उसके हाथ की नस कटी हुई थी जिसके बाद पुलिस ने युवती की शिनाख्त कराई युवती के हाथों पर साहिबा नाम लिखा हुआ था पुलिस ने आसपास के गांव में जब उसकी शिनाख्त कराई तो पता चला कि युवती का नाम साहिबा था जो हैबतपुर गांव में किराए के मकान में रहते थे मृतिका युवती के परिजनों को जब इस बारे में जानकारी दी गई तो मृतिका के भाई शकील ने अपने बहन के प्रेमी के खिलाफ थाने में तहरीर दी और प्रेमी पर हत्या का शक जाहिर करते हुए पुलिस से शिकायत की जिसके बाद पुलिस प्रेमी जितेंद्र की तलाश में जुट गई।
बिसरख पुलिस ने शनिवार की देर शाम मुखबिर की सूचना के बाद आरोपी प्रेमी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया पुलिस जितेंद्र को गिरफ्तार करने के बाद जब थाने लेकर आई तो इस हत्याकांड के बारे में पूछताछ की गई जिसके बाद पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि नवंबर 2022 में साहिबा से उसकी इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की थी जिसके बाद दोनों लोग करीब आ गए और वह नया हैबतपुर में एक किराए के मकान में साथ रहने लगे आरोपी प्रेमी ने बताया कि 24:00 दिसंबर को हम दोनों ने अन्य लोगों को दिखाने के लिए शादी कर ली थी लेकिन यह शादी केवल लोगों को दिखाने के लिए की गई थी जिसके बाद आरोपी प्रेमी जितेंद्र ने बताया कि जनवरी से वह दोनों एक साथ एक कमरे में रह रहे थे उसने बताया कि मेरी उम्र केवल 22 वर्ष है जबकि साहिबा की उम्र 35 वर्ष थी साहिबा आए दिन मुझसे शादी करने को लेकर दबाव बनाए करती थी। जितेंद्र ने बताया कि वह बहुत ज्यादा शराब की आदी हो गई थी और वह दोनों अलग-अलग धर्म के थे तो इसलिए परिवार वालों ने भी इन लोगों से नाता तोड़ लिया था।
पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रेमी जितेंद्र ने बताया कि 15:00 16 मई की रात्रि को वह दोनों एक साथ बैठकर कमरे में शराब पी रहे थे उसी दौरान मृतिका के द्वारा शादी का दबाव बनाना शुरू हो गया जितेंद्र ने बताया कि मैं उसे तंग आ चुका था और शराब के नशे में हम दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया उसने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी और वह बहुत नशे में थी इसी दौरान मैंने रसोई से घरेलू चाकू उठाकर उसके हाथ की नस काट कर उसकी हत्या कर दी और फिर वह घबरा गया जिससे सब को छुपाने के लिए उसने ताला में फेंक दिया।
डीसीपी सेंट्रल राम मदन सिंह ने बताया कि अपनी प्रेमिका की हत्या के मामले में फरार चल रहे प्रेमी जितेंद्र को बिसरख पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया उसके कब्जे से आला कत्ल चाकू भी बरामद कर लिया रविवार को बिसरख पुलिस ने प्रेस वार्ता के दौरान हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।