ग्रेटर नोएडा। कैब लुटेरों से बिसरख पुलिस की शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई जिसमें गिरोह के सरगना को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है उसके कब्जे से दो अबे तमंचे एक चोरी की ओला कैब पुलिस ने बरामद की है। वही उसके दो अन्य साथियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था उसी दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया था जिसको मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, 20 जनवरी को बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौर सिटी मॉल के पास से देर रात बदमाशों ने एक कैब को लूट कर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित द्वारा बिसरख थाने पर शिकायत दी गई पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने 3 कैब लुटेरों को घेर लिया जिसमें से गिरोह का सरगना मौके से फरार हो गया जबकि दो लुटेरे फर्रुखाबाद के भोलेपुर निवासी सचिन व उदय कुमार को पुलिस ने लूटी गई कैब हुंडई एक्सेट के साथ गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा व एक कारतूस भी बरामद किया और फरार बदमाश के लिए पुलिस चेकिंग कॉम्बिन करने लगी।
कुछ देर बाद पुलिस की कांबिंग के दौरान फरार हुए बदमाश गिरोह के सरगना से मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस की गोली लगने से जिला फर्रुखाबाद निवासी शुभम उर्फ काले को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा व एक कारतूस भी बरामद किया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है वही पुलिस ने बताया कि आरोपी शुभम गैंग का सरगना है जो जनपद फर्रुखाबाद के कमालगंज थाने से गैंगस्टर का अपराधी है।
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र की गौर सिटी के पास है बदमाशों ने कैब लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर 3 कैब लुटेरों को घेर लिया जिसमें पुलिस ने दो बदमाशों को लूटी गई कैब के साथ गिरफ्तार किया जिनके पास से एक तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया वही गिरोह का सरगना मौके से फरार हो गया जिसके लिए पुलिस ने कांबिंग की सुरु की। कांबिंग के दौरान फरार बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है जिससे वह घायल हो गया है। पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं बदमाश के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश शुभम उर्फ शिवम पर एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं यह गिरोह का सरगना है इस पर जिला फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज में गैंगस्टर का मामला भी दर्ज है पुलिस बदमाशों के आपराधिक इतिहास को जुटाने का प्रयास कर रही है।