संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख पुलिस की गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे बदमाश के साथ देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है घायल अवस्था में बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस और एक चोरी की स्कूटी बरामद की है।
दरअसल, सोमवार दिन रात बिसरख पुलिस खैरपुर गोल चक्कर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एसीई सिटी की तरफ से स्कूटी पर एक संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर फायरिंग करता हुआ भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने अपना बचाव करते हुए फायरिंग की जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि जिले में अपराधियों के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान बिसरख पुलिस बुधवार देर रात खैरपुर गोल चक्कर पर वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक स्कूटी पर संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तो और उसने पुलिस पर फायरिंग करते हुए वह भागने लगा। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई जो बदमाश के पैर में लगी है। बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा 315, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक चोरी की स्कूटी बरामद की गई।
एडीसीपी ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान ललित के रूप में हुई है जो मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के खिरवा जलालपुर गांव का रहने वाला है। आरोपी बदमाश पर बुलंदशहर, हापुड़ और गौतम बुध नगर मेरठ सहित अन्य जनपदों में एक दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस बदमाश के गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और इसका अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। एडीसीपी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा।