संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में बिसरख पुलिस की चेकिंग के दौरान बिसरख चौक पर मोबाइल लुटेरो से मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूटा हुआ एक मोबाइल फोन, अवैध तमंचा, खोखा कारतूस और एक पल्सर बाइक बरामद की है।
दरअसल, रविवार देर रात बिसरख पुलिस बिसरख चौक पर वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उनको रोकने का प्रयास किया तो वह वहां से भागने लगे। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी जबाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिनका इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि बिसरख पुलिस रविवार की देर रात बिसरख चौक पर वाहन चेकिंग कर रही थी। सभी पुलिस को एक पल्सर बाइक पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उनको रोकने का प्रयास किया तो वह वहां से भागने लगे। पुलिस ने जब पीछा किया तो आगे चलकर रास्ता बंद होने के कारण अपने आप को घिरा देखकर बदमाश घबरा गए और उनकी मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई। अपने आप को गिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम के द्वारा जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिनका इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों की पहचान दिल्ली सदर बाजार निवासी मनोज चतुर्वेदी और उत्तरी दिल्ली निवासी अशोक के रूप में हुई है। दोनों बदमाशो के पास से पुलिस ने लूटा हुआ एक वीवो कंपनी का फोन, एक अवैध तमंचा 315, एक खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस 315 सहित घटना में प्रयोग किए जाने वाली एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है। बदमाशों पर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में सहित अन्य धाराओं में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस दोनों आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और उनके गिरोह के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।