संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए आज बुधवार को नामांकन करेंगे। इस मौके पर ग्रेटर नोएडा में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे। नामांकन के बाद शारदा यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में एक सभा का आयोजन किया जाएगा। इस सभा को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और डॉ महेश शर्मा संबोधित करेंगे।
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर लोकसभा के लिए प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन किया जा रहा है। यहां पर 28 मार्च 2024 से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी और 4 अप्रैल 2024 तक यह नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगा। इसके बाद प्राप्त नामांकन पत्रों की 5 अप्रैल को जांच की जाएगी और वही 8 अप्रैल को नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है। उसके बाद द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को यहां पर मतदान किए जाएंगे और 4 जून 2024 को मतगणना की जाएगी।
गौतम बुध नगर लोक सभा सीट के लिए सपा व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ महेंद्र नागर नामांकन कर चुके हैं इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी ने भी नामांकन कर दिया है। आज बुधवार दोपहर 12:00 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा जिला कलेक्ट्रेट सूरजपुर पर नामांकन दाखिल करने पहुचेंगे। उसके बाद शारदा विश्वविद्यालय में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ एक सभा को संबोधित करेंगे। गौतम बुद्ध नगर जनपद में द्वितीय चरण में यहां पर चुनाव प्रस्तावित है। जिनके लिए 26 अप्रैल को यहां पर मतदान होगा।