ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर की महापंचायत इस महापंचायत में अखिल भारतीय किसान सभा बेरोजगार सभा जय जवान जय किसान मोर्चा सहित कई संगठनों ने हिस्सा लिया। मंगलवार को भारी संख्या में किसान इकट्ठा होकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर पहुंचे और गेट पर जमकर धरना प्रदर्शन किया उसके बाद सभी किसान वहीं पर धरने पर बैठ गए अधिकारियों ने किसानों को वार्ता के लिए बुलाया और उनकी समस्याओं को जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
भारतीय किसान यूनियन अंबावता अपने तय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों की समस्याओं को लेकर महापंचायत की। इस दौरान किसान अपने भैंसा बुग्गी और पशु भी प्राधिकरण के गेट पर लेकर पहुंचे सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था किसानों के धरना प्रदर्शन के दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों ने वार्ता का प्रस्ताव भेजा जिस पर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल भारतीय किसान यूनियन अंबावता के पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य अधिकारियों से वार्ता के लिए पहुंचे।
भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने बताया कि किसानों को 6% और 10% प्लाटों पर गंभीरता से चर्चा हुई सभी प्रकरणों को निपटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए किसानों की आबादी को जबरदस्ती नहीं तोड़ा जाएगा जिन किसानों को जबरदस्ती नोटिस भेजे गए हैं उनको वापस लिया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर विकास प्रधान ने कहां की अधिकारियों से बैग लीज और शिफ्टिंग के प्रकरणों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई जिस पर अधिकारियों ने सभी को जल्द निस्तारित करने का आश्वासन दिया वहीं किसानों के प्लॉटों पर लगी पेनल्टी को भी पहले कम किया गया है।
इस दौरान किसान नेता रुपेश वर्मा व सुनील फौजी ने बताया कि सीओ रितु माहेश्वरी ने किसानों की बातों को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से संबंधित प्रकरणों को शासन भेजा जाएगा और प्राधिकरण स्तर के प्रकरणों का प्राधिकरण में गंभीरता से निपटारा किया जाएगा।
इस मौके पर संगठन के प्रदेश महासचिव कृष्ण नगर व प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया कि प्राधिकरण ने किसानों की मांगों का जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया है वहीं जल्द ही आगामी बैठक का समय भी निश्चित किया जाएगा अगर प्राधिकरण अपनी बातों से मुकरता है तो किसान दोबारा आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्राधिकरण के अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों का धरना समाप्त हुआ।
भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों के 51 सदस्य डेलिगेशन ने प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी से वार्ता की इस दौरान प्राधिकरण के एसीईओ एबी बर्धन एसीईओ अमनदीप डुली, एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे सहित विभाग के तहसीलदार और प्रोजेक्ट लैंड के अधिकारी भी मौजूद रहे।