संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के रनहेरा गांव में एक ही परिवार में मुआवजे कि बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। चाचा भतीजे के बीच विवाद इतना बड़ा की दोनों में फिर लाठी डंडे व फावड़े के साथ जमकर मारपीट हुई जिसमें तीन लोग घायल हो गए। जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा एक व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे नोएडा रेफर किया गया है। वही मामले में पुलिस ने पीड़ित परिवार से शिकायत लेकर जा शुरू कर दी है।
दरअसल, जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते आसपास के एक दर्जन से अधिक गांव में जमीन अधिग्रहण व गांवों को विस्थापित किया गया है। जिसके बदले किसानों को मुआवजा वितरण किया गया है। रनहेरा गांव में अनिल का अपने भतीजे अवधेश और कुशल से मकान के बदले मिले मुआवजे को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद अनिल ने अपने कई साथियों के साथ अवधेश और कुशल पर लाठी डंडे और फावड़े से हमला बोल दिया जिसमें अवधेश को गंभीर चोटे आई हैं।
रनहेरा गांव में हुए इस खूनी संघर्ष में तीन लोगों को गंभीर चोटे आई हैं। इस हमले में अवधेश और कुशल के साथ जमकर लाठी डंडे और फावड़े से मारपीट की गई इस खूनी संघर्ष की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि अवधेश को गंभीर चोटें आई है। एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में तीन लोगों को गंभीर चोटे आई थी जिनमें से एक की स्थिति ज्यादा गंभीर बनी हुई है जिसको नोएडा रेफर किया गया है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन कर दिया है।
बहन ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत
रनहेरा गांव में अवधेश और कुशल दोनों भाई हैं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्थापन में उनके मकान को विस्थापित किया जाएगा जिसके एवं में उनको मुआवजा मिला था। इसी के चलते उनके चाचा अनिल का उनसे विवाद हो गया। जिसमें अनिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर अवधेश और कुशल के घर पर आकर फावड़े, लाठी व डंडों से हमला बोल दिया। जिसमें तीन लोग घायल हो गए जिनमें से अवधेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए नोएडा रेफर किया गया है। अवधेश की बहन लीना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।