संचार न्यूज़। रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा पहुंचे जहां पर उन्होंने मोटोजीपी रेस में पहुंचकर विदेशी दर्शकों के लिए गौतम बुद्ध की जीवनी और बौद्ध धार्मिक प्रतीक को की लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और उसके बाद उन्होंने बाइक रेस में भाग लेने वाले राईडर्स से मुलाकात की। इसके बाद सीएम गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने उत्तर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की।
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचे जहां पर हरियाणा टैक्सटाइल एसोसिएशन तथा निवेशकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि हम औद्योगिक इकाई अब उत्तर प्रदेश में स्थापित करना चाहते हैं। जिससे हम तकरीबन 25 हजार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराएंगे क्योंकि उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था व निवेश के लिए एक बेहतरीन माहौल तैयार किया है। इस मौके पर हरियाणा टैक्सटाइल एसोसिएशन के प्रतिनिधि ने योगी आदित्यनाथ से जेवर क्षेत्र में 2000 करोड रुपए का निवेश किए जाने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में औद्योगिक माहौल और बेहतर कानून व्यवस्था की वजह से हम लोग अपने उद्योग धंधे जेवर में लगाना चाहते हैं। यहां प्रथम चरण में 50 औद्योगिक इकाइयों के माध्यम से लगभग 25 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे साथ ही 5000 करोड रुपए की वार्षिक बिक्री से विदेशी मुद्रा और एक्सपोर्ट में भी वृद्धि होगी।
जीबीयू में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 21 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की जिसमें हांगकांग से मोबाइल पार्ट्स बनाने वाली कुंशन क्यूटेक (KUNSHAN Qtech) कंपनी के सीईओ सो युंग पुंग (so yung pung) व अमित पारीक, उत्तर प्रदेश एमएसएमई स्टार्टअप के अध्यक्ष सचिन गोयल तथा एआईएम के अध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा, जितेंद्र पारीक, भूपेंद्र सिंह, प्रताप अरोड़ा, पीके अग्रवाल और अजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
निवेशकों को जल्द उपलब्ध कराई जाएगी जमीन
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक में उपस्थित मुख्य सचिव हरियाणा टैक्सटाइल एसोसिएशन को जमीन उपलब्ध कराने और उद्योग लगाने वाले लोगों को वरीयता देने के निर्देश मौके पर ही दिए। प्रतिनिधि मंडल के प्रत्येक सदस्य से बारी-बारी से विस्तार से चर्चा की। जिसमें महिला उद्यमी रितिका अरोड़ा ने 2017 से पहले महिलाओं के समक्ष आज के बदलते हुए माहौल के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।
रविवार को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय आने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर विदेशी दर्शकों के लिए भगवान बुद्ध की जीवनी और बौद्ध धार्मिक प्रीतिको की लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ व अवलोकन किया। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में चल रहे मोटोजीपी 2023 बाइक रेस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पहुंचे जहां उन्होंने बाइक रेस में भाग लेने वाले राइडर्स से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ को इस बाइक रेस को लेकर धन्यवाद दिया तथा मुख्यमंत्री ने मोटोजीपी रस की बारीकियां को जाना।