अयोध्या गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी की अवैध संपत्ति पर एक बार फिर से कार्रवाई की गई है. जिला प्रशासन ने गुरुवार दोपहर को आरोपी मोईद खान के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलाया है. इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पहले ही शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को खाली करा लिया था. आरोप है कि ये शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तालाब की जमीन पर बनाया गया था. कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल लगाया गया.
गैंगरेप के मुख्य आरोपी पर सरकारी जमीन पर कब्जे करने का भी आरोप है. उस पर पीड़िता के परिजनों को धमकाने का भी मामला दर्ज किया गया था. आरोपी का परिवार बुलडोजर कार्रवाई को रुकवाने के लिए हाई कोर्ट की शरण में गया है. स्टे आने से पहले प्रशासन द्वारा बुलडोजर कार्रवाई कर दी गई. जिस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है, उसमें एक बैंक भी किराए पर थी, जिसे खाली कर दिया था.
अयोध्या के भदरसा में नाबालिग लड़की के साथ मोईद खान और राजू खान ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग गर्भवती हो गई. नाबालिग से गैंगरेप की घटना मुख्य आरोपी मोईद की बेकरी में हुई थी. प्रशासन द्वारा उस बेकरी को अवैध संपत्ति बताते हुए ध्वस्त करा दिया था. गुरुवार को फिर से आरोपी की अवैध संपत्ति पर शिकंजा कसा गया और जिला प्रशासन के बुलडोजर ने अवैध निर्माण का हिस्सा गिरा दिया.
जिला प्रशासन के मुताबिक, जिस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर कार्रवाई की गई है वह अवैध निर्माण है और तालाब की भूमि पर बना है. एसडीएम ने बताया कि इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पहले ही शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को खाली करा लिया था. बुलडोजर एक्शन से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. नाबालिग से रेप का आरोपी मोईद खान समाजवादी पार्टी का नेता है. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेजी से की जा रही है.