संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में महागुण बिल्डर के खिलाफ सैकड़ो बायर्स ने शनिवार को जोरदार हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। दस साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक बायर्स को सपनो का घर नही मिला है। जिसके चलते बायर्स सरकार, प्रशासन, प्राधिकरण व बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ऐसी कई प्रोजेक्ट है कि जिनमे लोगों ने अपना निवेश कर दिया लेकिन उसके बाद भी आज तक उनका घर नहीं मिल पाए हैं। ऐसे में बायर्स को एक तरफ रहने के लिए किराया देना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रोजेक्ट में निवेश के लिए बैंक के द्वारा लिए गए लोन की किस्त भरनी पड़ रही है। ऐसे में निवेशकों पर दोहरी मार पड़ रही है। लेकिन उसके बाद भी प्राधिकरण, सरकार, प्रशासन व बिल्डर कोई भी उनकी बात को सुनने को तैयार नहीं है।
प्रदर्शन कर रहे रंजीत ने बताया की इस इस सोसाइटी में तीन टावर है जिनका निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। यह प्रोजेक्ट लगभग 12 साल पहले लांच किया गया था जिसमें निवेशकों ने अपने घर का सपना देखते हुए यहां पर निवेश कर दिया। लेकिन इतने साल बीत जाने के बाद भी आज तक उन्हें अपने सपनों का घर नहीं मिला है। अब इस घर के लिए उनका प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा भी कि जब भी उनके घर की बात होती है तो ना तो वहां पर योगी सरकार कहीं दिखाई देते हैं ना रेरा दिखाई देती है ना प्रशासन दिखाई देते हैं और ना ही ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी दिखाई देती है। उन्होंने इन सभी जगह कई कई बार शिकायत की है लेकिन उसके बाद भी आज तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महागुन बिल्डर के द्वारा लगातार मीटिंग में तारीख पर तारीख दी जाती है। उनका कहना है कि इस प्रोजेक्ट की एक बार ऑडिट कराई जाए जिससे यहा होने वाले निर्माण की सही जानकारी हो सके। आने वाले रक्षाबंधन पर प्रदर्शन कर रही बहनों को योगी सरकार की तरफ से जिलाधिकारी या प्राधिकरण की तरफ से एक निश्चित तारीख दे दी जाए जिससे उनको अपने घर मिलने का आश्वासन मिल जाए। इतनी भीषण गर्मी होने के बावजूद भी लगातार बच्चे, महिलाएं और लोग प्रदर्शन करने को मजबूर हैं।