अलीगढ़ के थाना पिसावा क्षेत्र गांव बिक्रमगंज में युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलने पर फोर्स के साथ – साथ मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और मामले की जांच शुरु कर दी. वही परिजनों ने गांव के दो नामजद युवकों पर लगाया हत्या करने का आरोप लगते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ पुलिस अग्रिम कार्रवाई में भी जुट गई है.
थाना पिसावा क्षेत्र के गांव बिक्रमगंज के जंगल में बुधवार प्रातः रितिक नाम के युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधिकारी फोर्स डॉग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ घटना के संबंध में जानकारी भी ली.वही फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य और नमूने लिए. मृतक युवक के विरुद्ध थाने में एक मुकदमा दर्ज था. जिसमें वह वांछित चल रहा था. इसके चलते वह गांव में नहीं रहता था. परिजनों ने गांव के ही दो नामजद युवकों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों नाम जो युवकों को गिरफ्तार कर लिया और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है मौके पर पूर्ण शांति व्यवस्था कायम है. मृतक के चाचा के बेटे अजीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है, कि मुझे जानकारी मिली कि भैया को किसी ने गोली मार दी है, मुझे परिजनों ने बताया है कि वह रात को 10:00 बजे दुकान पर सामान लेने गया था, इसी दौरान वह दोनों लड़के पीछे से आ गए हैं, और मृतक रितिक बाइक को छोड़कर भाग गया है, फिर दोनों लड़के उसे पिसावा की तरफ ले गए थे.
इसी दौरान दोनों दोनों लड़कों से मेरी मम्मी और चाचा ने पूछा है कहां ले जा रहे हो, इस दौरान उन्होंने कहा है कि थोड़ी देर में वापस आ रहे हैं, उसके बाद वह वापस नहीं आया है, सुबह मेरे ताऊ के घर के पीछे एक कोलू पर शव पड़ा हुआ मिला है, गांव के ही सुरेंद्र और अनिल ने हत्या की है, हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है क्योंकि मृतक की उम्र मात्र 18 साल है, पिछले दिनों मामूली कहां सुनी हुई थी जिसकी फिर भी दर्ज है, पहले मृतक और आरोपी साथ में ही रहते थे, पहले मृतक ऋतिक आरोपी के यहां नौकरी भी किया करता था.