संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 91 पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक बाइक सवार आवारा पशु से टकराकर सड़क पर गिर गया और पीछे से आ रहे कैंटर ने उसे रोद दिया। बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
ग्रेटर नोएडा। बादलपुर थाना क्षेत्र के NH 91 पर शनिवार को गौवंश से टकराकर बाईक सवार हाईवे पर गिर गया जिसके बाद पीछे से तेज गति से आ रहे कैंटर ने युवक को रौंद दिया, जिसके बाद दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी @noidapolice @sancharnewsIn pic.twitter.com/av89EQktdE
— Sanchar News (@sancharnewsIn) September 30, 2023
दरअसल, उत्तर प्रदेश में लावारिस पशुओं के कारण हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर लावारिस गौवंश के कारण एक हादसे में युवक की जान चली गई। हादसा शनिवार को गौतम बुद्ध नगर के बादलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 91 पर हुआ जहां पर एक गोवंश सड़क से जा रहा था और पीछे से बुलेट चालक युवक ने उसमें जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगते के साथ ही बुलेट चालक युवक रोड पर गिर गया और पीछे से आ रहा कैंटर उसको रौद कर आगे बढ़ गया।
बादलपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दिल्ली के रहने वाले 45 वर्षीय नसरुद्दीन शनिवार की सुबह 7 बजे अपने बुलेट पर सवार होकर दिल्ली से बुलंदशहर की तरफ जा रहा था। नसरुद्दीन जैसे ही नेशनल हाईवे 91 पर बादलपुर थाना क्षेत्र में पहुंचा तभी सामने हाईवे पर चल रहे गौवंश से उसकी बाइक टकरा गई। टकराने के बाद नसरुद्दीन सड़क पर गिर गया और पीछे से तेज गति से आ रहे कैंटर ने नसरुद्दीन को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। जिसमें नसरुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की सुबह 7 बजे बादलपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 91 पर एक एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें 45 वर्ष से नसरुद्दीन की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को देगी गई है और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों द्वारा किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी गई है थाना बादलपुर पुलिस ने मामले का स्वत संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर कैंटर चालक और परिचालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।