भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या भावुक हो गए। मुकाबला शुरु होने से पहले राष्ट्रगान के दौरान हार्दिक की आंखों में आंसू आ गए और उनकी आंसू पोछते हुए तस्वीर वायरल हो गई। हार्दिक टी20 विश्व
चोट से वापसी करने के बाद हार्दिक ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी और पहले ही सीजन में अपनी टीम को चैंपियन बनाया। इसके बाद से वह भारतीय टीम में भी कप्तानी के दावेदार बन गए। टीम इंडिया में उनकी दमदार वापसी हुई और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने भारत की कप्तानी भी की। 2022 टी20 विश्व कप के बाद वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में लगातार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि 2023 वनडे विश्व कप के बाद हार्दिक को आधिकारिक तौर पर भारत की वनडे और टी20 टीम का कप्तान बना दिया जाएगा।
2022 टी20 विश्व कप के बाद से हार्दिक भारत की टी20 टीम की कमान संभाले हुए हैं और रोहित-विराट को किसी सीरीज में टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों दिग्गजों का टी20 करियर खत्म हो चुका है और अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 2024 टी20 विश्व कप की तैयारी की जा रही है।
पहले भी भावुक हुए हैं हार्दिक
2022 टी20 विश्व कप के दौरान भी हार्दिक पांड्या भावुक हो गए थे। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के चार विकेट जल्दी गिरने के बाद हार्दिक ने विराट कोहली के साथ शतकीय साझेदारी की थी। इस साझेदारी के चलते ही टीम इंडिया मैच में वापस आई थी। हालांकि, हार्दिक पांड्या आखिरी ओवर में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए थे। ऐसे में विराट कोहली ने बड़े शॉट खेलकर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया और अश्विन ने भारत को जीत दिलाई। भारत की इस जीत के बाद भी हार्दिक भावुक हो गए थे और वह रोने लगे थे। उनके रोने की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हुए थे।