दिल्ली से सटे नोएडा में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. नोएडा के सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन के नीचे एक कार में भीषण आग लगने से उसमे सवार 1 शख्स की जिंदा जलकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग पर काबू पाया गया. पुलिस ने कार से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
पुलिस के अनुसार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई थी उसके बाद उसमें भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि कार में सवार युवक को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर निरीक्षण करते हुये पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर अन्य आवश्यक कार्यवाही की गयी है. शव के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है.
डिवाइडर से टकराते ही कार में लगी आग
पुलिस ने बताया कि नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन के नीचे यू टर्न पर जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि डिवाइडर से टकराते ही कार में आग लग गई. कार में सवार युवक भी उसमे फंस गया. आग की लपटों से कार घिरी हुई थी. घटना से इलाके में हंगामा मच गया. लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई. घटना की जानकारी पुलिस और फायर स्टेशन को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
कार में जिंदा जलकर 1 शख्स की हुई मौत
आग लगने से कार पूरी तरह जाकर खाक हो गई. पुलिस ने कार से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि थाना फेस-3 पुलिस को गाड़ी संख्या यूपी 16 बी के 9331 में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुऐ थाना फेस-3 पुलिस, एफएसएसओ मय फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई. आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि प्रथम द्रष्टया प्रतीत होता है कि गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर डिवाइडर पर चढ गई है. गाडी में सवार 1 अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई है.