मुरादाबाद में आगरा हाईवे पर पुलिस लिखी एक ऑल्टो कार ने फेरी वाले को कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए फेरी वाले ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना से गुस्साई भीड़ ने हंगामा किया और कार में तोड़फोड़ कर दी। हादसा सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर बिलारी थाना क्षेत्र में हुआ। कुंदरकी निवासी तस्लीम ने बताया कि उसका भाई सलीम रिक्शा से गांव-गांव फेरी लगाकार कॉस्मेटिक आइटम्स बेचता था। सोमवार को भी वह कॉस्मेटिक सामान बेचने के लिए बिलारी क्षेत्र में गया था। वापसी में बिलारी से निकलने के कुछ देर बाद पीछे से आई एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने उसे कुचल दिया।
हादसा इतना जबरदस्त था कि सलीम के शरीर के कुछ हिस्से के चिथड़े उड़ गए। चंद मिनटों में उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चश्मदीदों का कहना है कि कार काे एक पुलिस कर्मी चला रहा था। हादसे के बाद वो कार से उतरकर भाग गया।
दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने कार चला रहे पुलिस वाले को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह समझाकर भीड़ को शांत किया और शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तस्लीम ने बताया कि उसके भाई के तीन बच्चे हैं। एक बेटी और 2 बेटों की परवरिश का संकट खड़ा हो गया है।