संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के नेशनल हाईवे 91 के लुहारली टोल प्लाजा पर एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है। गाड़ी को निकालने के लिए टोल कर्मी ने टोल मांगा तो कार सवारों ने खुद को लोकल बताते हुए टोल देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद टोल कर्मी ने लोकल होने का पहचान पत्र मांगा जिसके बाद कार सवार महिला ने बूथ में जाकर महिला टोल कर्मी सोनम के साथ मारपीट शुरू कर दी। गाली गलौज करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है वहीं टोल कर्मी ने दादरी पुलिस से मामले की शिकायत की है।
ग्रेटर नोएडा -NH – 91 टोल मांगने पर कार सवार महिला ने महिला टोलकर्मी के साथ की मारपीट,बूथ में घुसकर की गली गलौज, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना,दादरी थाना क्षेत्र के लुहारली टोल की घटना। @sancharnewsIn @noidapolice @NHAI_Official pic.twitter.com/2IiYWZIilM
— Sanchar News (@sancharnewsIn) July 17, 2023
दरअसल, नेशनल हाईवे 91 पर दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लुहारली गांव के पास टोल प्लाजा बना हुआ है। यहां पर टोल प्लाजा के दायरे में आने वाले 40 गांवों के लोग अपना आईडी कार्ड दिखा कर निशुल्क निकल जाते हैं। सोमवार को वरना कार सवार दंपति यहा आए और कार सवारो ने खुद को हृदयपुर सांवली निवासी कुलदीप बताया। जिसमें महिला टोल कर्मी ने उनसे उनका पहचान पत्र मांगा। पहचान पत्र ना दिखाते हुए कार सवार महिला चंचल ने टोल कर्मी के साथ जमकर मारपीट की और बूम को हटाकर अपनी गाड़ी को बिना टोल दिए ही वहां से लेकर चले गए।
नेशनल हाईवे 91 टोल प्लाजा मैनेजर रजनी कांत द्विवेदी ने बताया कि सोमवार को टोल प्लाजा के लाइन नंबर 10 पर वरना कार सवार यूपी 16 सीवाई 0061 दंपत्ति टोल पर पहुंचे। टोल कर्मचारी ने उनसे टोल टैक्स की मांग की इसी बात पर वह दंपत्ति टोल कर्मी से अभद्रता करने लगे और अपने आपको लोकल होने का दावा करने लगे। जब उनसे लोकल होने की आईडी मांगी गई तो पुरुष कर्मचारी के साथ गाली गलौज करने लगे और कार सवार महिला ने बूथ में बैठी महिला कर्मचारी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की और जमकर मारपीट की। उसका गला दबाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए उसे कुर्सी से नीचे फेंक दिया। यह सारी घटना वहां पर लगी सीसीटीवी में कैद हो गई है टोल कर्मी सोनम ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।
टोल मैनेजर ने बताया कि टोल टैक्स के 6 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी गांवों को फ्री फास्ट टैग दे दिया गया है जब भी लोकल गांव के लोग अपनी पर्सनल गाड़ियों से टोल से गुजरते हैं तो उनको एक भी पैसा नहीं देना पड़ता लेकिन इसके बावजूद भी यहां पर मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इस मामले में दादरी पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि टोलकर्मी सोनम की शिकायत के आधार पर मारपीट करने वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दादरी पुलिस ने आरोपी महिला चंचल को हिरासत में ले लिया है अग्रिम कार्रवाई नियम अनुसार की जा रही है।