ग्रेटर नाएडा। शहर के सेक्टर गामा-1 में ग्रेनो प्राधिकरण के वरिष्ठ सहायक के घर चोरों ने नगदी, आभूषण और कीमती सामान चोरी कर ले गए। चोर कमरे की खिड़की उखाड़ कर घुसे थे।
सेक्टर गामा-1 के सी ब्लॉक में ग्रेनो प्राधिकरण के संस्थागत विभाग में तैनात वरिष्ठ सहायक रामप्रसाद शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। शर्मा शनिवार रात भूतल स्थित कमरे में सो रहे थे। उनके दो बेटे हैं। एक बेटा फरीदाबाद में रहता है। शनिवार रात चोरों ने घर के किनारे बने कमरे की खिड़की में लगा लोहे का जाल उखाड़ दिया। इसके बाद वह घर में घुस गए। चोरों ने रामप्रसाद और पत्नी के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।
जिस कमरे में उनका बेटा रहता है, चोरों ने उसी कमरे को निशाना बनाया। चोरों ने पूरे कमरे को खंगाल दिया। अलमारी से लाखों रुपये के आभूषण और अन्य सामान चोरी कर लिया। बताया जाता है कि 50 हजार की नगदी भी थी। रामप्रसाद को रविवार तड़के पानी पीने के लिए उठे तो दरवाजा नहीं खुला। उन्होंने अपने बेटे को फोन किया तो उसने दरवाजा खोला। इसके बाद चोरी का पता चला। आशंका है कि पांच लाख से अधिक के आभूषण चोरी हुए हैं।
बताया जाता है कि वरिष्ठ सहायक के घर में छह माह से मेंटीनेंस का काम चल रहा है। रंगाई पुताई के अलावा छोटे-मोटे काम कराए जा रहे हैं। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे लगता है कि कोई जानकार शामिल है।