एशिया कप 2023 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ है। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले का इंतजार रहता है। इसी वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को महामुकाबला कहा जाता है। हालांकि, दो सितंबर (शनिवार) को होने वाले एशिया कप मैच में बारिश खलल डाल सकती है। ऐसा होने पर भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है। मौसम रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को श्रीलंका के कैंडी में बारिश होने के आसार 15-19 फीसदी हैं।
मौसम रिपोर्ट में पहले कहा गया था कि पल्लेकल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में दोपहर 2.30 बजे के करीब बारिश के आसार 70 फीसदी हैं। जबकि, मैच दोपहर तीन बजे शुरू होगा। वहीं, शाम 5.30 बजे बारिश के आसार कम होकर 60 फीसदी पहुंच जाते हैं। अब इसमें बदलाव हुआ है। ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि कैंडी में 64 फीसदी आसमान बादलों से ढंका रहेगा, लेकिन बारिश के आसार न के बराबर हैं। हल्की बूंदाबांदी की संभावना 19-15 फीसदी के बीच है। अगर मौसम ऐसा ही रहा तो मैच होना तय है और हल्की बारिश होने पर डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच का नतीजा आएगा।
मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार के बुलेटिन में कहा था, “पश्चिमी, सबारागामुवा, मध्य और उत्तर-पश्चिमी प्रांतों और गाले और मतारा जिलों में कई बार बारिश होगी। पश्चिमी और सबारागामुवा प्रांतों और गाले और मतारा जिलों में कुछ स्थानों पर 75 मिमी से अधिक भारी बारिश की उम्मीद की जा सकती है।”
विभाग ने आगे कहा कि शाम या रात के दौरान पूर्वी और उवा प्रांतों और मुल्लातिवु जिलों में कई स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बारिश होगी। पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले एशिया कप का पहला मैच 30 अगस्त को होना है। एशिया कप के इस संस्करण में 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच 13 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का ग्रुप चरण 30 अगस्त से पांच सितंबर तक खेला जाएगा। इनमें से तीन मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जबकि बाकी श्रीलंका में होंगे। पाकिस्तान के बाद भारत सोमवार (चार सितंबर) को नेपाल से खेलेगा।