बाबा केदार के दर पर हाजिरी देने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ धाम पहुंच गए. दौरे के तीसरे दिन मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर केदारनाथ हेलीपैड पर उतरा. बता दें कि खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री योगी ने केदारनाथ धाम की यात्रा को स्थगित कर दिया था. सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर मुख्यमंत्री योगी बद्रीनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने चले गए थे. मौसम साफ होने के बाद उन्होंने एक बार फिर केदारनाथ धाम यात्रा का प्लान बनाया. प्लान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी लाव लश्कर के साथ केदारनाथ पहुंचे और पूजा अर्चना की. उनके साथ मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्र और अन्य अधिकारी भी केदारनाथ पहुंचे.
केदारनाथ धाम पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
केदारनाथ दौरे पर मुख्यमंत्री योगी के आने की बीजेपी कार्यकर्ताओं को जानकारी थी. हेलीपैड पर उन्होंने मुख्यमंत्री को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया. पुरोहित समाज की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मंत्रोच्चारण के साथ यूपी के मुख्यमंत्री का स्वागत और अभिनंदन किया गया. तीर्थ पुरोहितों से भेंट करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला जीएमवीएन अतिथि गृह के लिए रवाना हो गया. अतिथि गृह में मुख्यमंत्री योगी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों से मुलाकात की.
तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए हैं यूपी CM
पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों से भेंट करने के बाद मुख्यमंत्री योगी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने गए. तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को केदारनाथ धाम में दर्शन-पूजन और रुद्रप्रयाग में रात्रि प्रवास करना था. कोहरे की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ की यात्रा के बजाय बद्रीनाथ धाम में दर्शन पूजन किया था.
दौरे के पहले दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर देहरादून में उतरा था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 7 अक्टूबर को मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शिरकत की. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री योगी को कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों से जबरदस्त सम्मान मिल रहा है.