उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मीडिया की स्वतंत्रता की वकालत करते हुए 25 जून, 1975 को भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के एक ‘काला दिन’ के रूप में याद किया, जब इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देशभर में आपातकाल लागू कर दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफिया राज खत्म हो गया है और मथुरा, अयोध्या तथा वाराणसी का विकास हो रहा है. सीएम योगी ने कहा कि जैसे पश्चिमी यूपी का मौसम ठंडा हो गया है वैसे ही उत्तर प्रदेश में माफिया ठंडे पड़ गए हैं.
उन्होंने कहा कि 80 करोड़ लोगों को भारत मे करीब तीन वर्ष से मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान के लोग एक- एक रोटी के लिए मोहताज हैं. आदित्यनाथ ने कहा कि अगर देश की विकास गति यही बनी रही तो 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
रामनाथ गोयनका के नाम पर नोएडा में एक प्रमुख सड़क का नाम आधिकारिक तौर पर बदलकर ‘रामनाथ गोयनका मार्ग’ रखने के बाद आदित्यनाथ लोगों को संबोधित किया. पहले अमलताश रोड के नाम से जाना जाने वाला यह व्यस्त मार्ग नोएडा के सेक्टर 16 में रजनीगंधा चौक को सेक्टर 12 से जोड़ता है.
आदित्यनाथ ने उन लोगों को भी याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने 1977 तक चले आपातकाल के दौरान लोकतंत्र को बहाल करने के लिए काम किया. आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘25 जून, 1975 का दिन भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में काले दिन के रूप में जाना जाता है. लेकिन उस दौरान भारत ने उन लोगों के संघर्ष और बलिदान को देखा था जिन्होंने लोकतंत्र और मीडिया की स्वतंत्रता को बचाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था. उन्होंने लोकतंत्र के लिए लड़ने के लिए किसी भी हद तक जाने की इच्छाशक्ति दिखाई.’’
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘आज मेरे लिए भावनात्मक दिन है, लोकतंत्र बचाने की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण दिन है, मैं इसे संयोग नहीं मानता कि इस सड़क का नामकरण आज 25 जून को ही रामनाथ गोयनका के नाम पर करना पड़ा.’ 48 साल बीत चुके हैं.” उन्होंने आपातकाल के दौरान मीडिया की स्वतंत्रता और लोकतंत्र की लड़ाई में गोयनका के योगदान को याद किया. गोयनका का जन्म 1904 में हुआ और 1991 में उनका निधन हो गया.
उन्होंने कहा, ‘‘आज मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले नोएडा में उनके नाम पर बनी इस सड़क का उद्घाटन करने का अवसर मिला. इस अवसर पर मैं गोयनका समेत लोकतंत्र के सभी सेनानियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने इस देश में लोकतंत्र के लिए लड़ाई लड़ी.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस पार्टी के साथ जयप्रकाश और लोहिया के नाम पर राजनीति करने वाले लोग मिलकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि 48 वर्ष पूर्व आज के ही दिन कांग्रेस पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या करते हुए देश में आपातकाल लगाया था. आदित्यनाथ ने कहा कि उस समय जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, चंद्रशेखर सहित विपक्षी दलों के सभी बड़े नेताओं ने एकजुट होकर इसका विरोध किया था.