देहरादून: गुजरात हाईकोर्ट ने आज मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को झटका दिया है. गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा मोदी सरकार, राहुल गांधी को जानबूझ कर निशाना बना रही है. आज देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाने और जानबूझकर राहुल गांधी को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए एश्ले हॉल चौक पर पीएम मोदी का पुतला दहन किया. कांग्रेसियों के प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने किया. इस दौरान करन माहरा ने कहा सरकार अनैतिक हथकंडे अपनाकर आलोचकों को चुप कराने में तुली भी है. करन माहरा ने कहा सरकार ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्ष और आलोचकों का दमन कर रही है.
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं जिन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ आवाज मुखर की. चीन सीमा पर अतिक्रमण का मामला हो या फिर अडानी को लाभ पहुंचाने के सवाल, इन विषयों को राहुल गांधी ने प्रमुखता से उठाया. यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष विशेष रुप से राहुल गांधी को सत्ता का दुरुपयोग कर निशाना बनाने में लगे हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की सदस्यता भी साजिशन खत्म करवाई गई है. करन माहरा ने कहा देशभर के कांग्रेसी कार्यकर्ता अपने नेता के पक्ष में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.