ग्रेटर नोएडा। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माणाधीन साइड के पास चाय की दुकान में अचानक सिलेंडर फट गया सिलेंडर फटने से दुकानदार सहित 9 लोग घायल हो गए जिनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है। जेवर थाना क्षेत्र में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की निर्माणाधीन साइड के पास किशोरपुर गांव में सड़क के किनारे अस्थाई दुकान में छोटा गैस सिलेंडर फट गया। इस दुकान में अरविंद कुमार चाय बनाने का काम करते है बृहस्पतिवार की शाम को जब है चाय बना रहे थे तभी दुकान में छोटा 5 लीटर का गेस सिलेंडर अचानक से फट गया सिलेंडर फटने के दौरान अरविंद कुमार सहित दुकान में बैठे 8 ग्राहक घायल हो गए। जिन को इलाज के लिए जेवर स्थित कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है वहीं कोई जनहानि इस घटना में नहीं हुई है।
जेवर थाना क्षेत्र में एयरपोर्ट की निर्माणाधीन साइट पर चाय की दुकान में सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी मच गई लोगों की चीख-पकार सुनकर साइट पर काम करें अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे जिसके बाद घटना के बाद सभी घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है वही सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
अस्थाई चाय की दुकान में सिलेंडर फटने से हुआ हादसा
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट पर चल रहे निर्माण कार्य के पास किशोर पुर गांव निवासी अरविंद कुमार चाय की दुकान करता है एयरपोर्ट की साइड के पास ही उसने अस्थाई दुकान बनाई हुई है वहीं पर बृहस्पतिवार की शाम वह चाय बना रहे थे वहीं 8 ग्राहक दुकान पर चाय पीने के लिए बैठे थे तभी दुकान में रखा 5 लीटर का छोटा गैस सिलेंडर अचानक से फट गया सिलेंडर फटने से दुकान में मौजूद 9 लोग घायल हो गए। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास चाय की दुकान पर हुए ब्लास्ट में दुकान संचालक अरविंद कुमार सहित दुकान पर चाय पीने आए 8 ग्राहक जिनमे प्रेम कुमार, नवज्योत सिंह, इस्तकार, सियाराम, अनमोल, निम्बूलाल, सौरभ शर्मा और मोहम्मद सुफियान घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
एयरपोर्ट का निर्माण कर रही है टाटा कंपनी
गौतम बुध नगर के जेवर में देश के सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है इस एयरपोर्ट का निर्माण स्विस कंपनी जूरिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी के द्वारा किया जा रहा है यह निर्माण का कार्य टाटा कंपनी के द्वारा किया जा रहा है इस निर्माण के कार्य को चलते हुए लगभग 1 साल हो चुकी है।