संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक तीन थाना क्षेत्र में एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां पर एक बंद कमरे में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले हैं। जिनमें से दो पुरुष और दो महिलाओं के शव हैं। कमरे के अंदर से गैस की बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने मकान मलिक को सूचना दी। जिसके बाद खिड़की को थोड़ा सा खोलकर देखा गया तो अंदर सभी के शव पड़े हुए थे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक तीन थाना क्षेत्र के तुस्याना गांव में एक ही परिवार के चार लोगों के कमरे में शव मिले है। शव की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टिया कमरे के अंदर दम घुटने से मृत्यु की संभावना जताई जा रही है हालांकि अन्य पहलुओं के लिए पुलिस जांच कर रही है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने बताया कि ईकोटेक तीन थाना क्षेत्र के तुस्याना गांव निवासी कपिल शर्मा ने पुलिस को सूचना दी। सूचना में उसने पुलिस को बताया कि उनके एक कमरे में किराए पर रहने वाले चार लोगों की मृत्यु हो गई है उनके शव कमरे के अंदर हैं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने पाया कि दरवाजा अंदर से बंद था और कमरे से गैस की बदबू आ रही थी। जिसके बाद पुलिस ने वीडियोग्राफी करते हुए कैमरे का दरवाजा खोला और देखा कि एक ही परिवार के चार लोगों के शव कमरे में पड़े हुए है। जिनकी पहचान जनपद हाथरस निवासी चंद्रेश पुत्र पप्पू, राजेश पुत्र पप्पू, निशा पत्नी चंद्रेश और बबली पुत्री पप्पू के रूप में हुई है।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने चारों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम द्रष्टया दम घुटने से मौत होने की संभावना जताई जा रही है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है वही सभी तत्वों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।