संचार न्यूज़। बुधवार को दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोट नहर में एक युवक का शव मिला। सूचना के बाद दादरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह शव मंगलवार को जारचा थाना क्षेत्र के प्यावली गांव के पास गंग नहर में नहाते समय डूबे व्यक्ति का था जो नहाते समय पानी में डूब गया था।
दरअसल, मंगलवार को जारचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेतवारपुर गांव के सामने प्यावली गंग नहर में नहाते समय करीब 4 बजे गाजियाबाद निवासी सतेंद्र (45) पानी में डूब गया। जिसकी सूचना के बाद जारचा पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने एनडीआरएफ पर गोताखोरों की टीम को उसकी तलाश में लगाया। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला।
गाजियाबाद निवासी सतेंद्र मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ बुलंदशहर जा रहा था। जब वह जारचा थाना क्षेत्र के जैतवारपुर गांव के सामने प्यावली गंग नहर पर पहुंचा तो वह बाइक रोककर नहर में नहाने लगा। दोस्तों के साथ नहाते समय वह तेज बहाव के कारण नहर में डूब गया। उसके दोस्तों ने पुलिस को मामले की सूचना दी जिसके बाद जारचा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों एनडीआरएफ की टीम को तलाश में लगाया।
मंगलवार को जारचा थाना क्षेत्र स्थित प्यावली गांव के पास गंग नहर में डूबे सत्येंद्र का शव बुधवार को दादरी थाना क्षेत्र स्थित कोट के पुल पर नहर से मिला। शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला। जिसके बाद शव की पहचान गाजियाबाद निवासी सतेंद्र के रूप में हुई जो एक दिन पहले प्यावली गांव के पास गंग नहर में डूब गया था। सुचना पाकर सतेंद्र के परिजन भी मौके पर पहुच गए। पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।