ग्रेटर नोएडा। सेक्टर 150 के गड्ढा मार्केट के पास रहने वाले एक व्यक्ति का 7 वर्षीय बच्चा पार्क में खेलते खेलते अचानक गायब हो गया। देर रात उसका शव तालाब से बरामद हुआ है। बच्चे की मौत के बाद से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पिता ने दी थी पुलिस को जानकारी
थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि बीती रात्रि गड्ढा मार्केट के पास रहने वाले धवल राम ने डायल 112 पर सूचना दी कि उसका 7 वर्षीय बेटा आदित्य दोपहर से लापता है। परिजनों द्वारा काफी तलाशने के बाद भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। बच्चे के लापता होने की जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली। इस दौरान पता चला कि आदित्य दोपहर 2:00 बजे के आसपास अपने दोस्तों के साथ पास के ही शहीद भगत सिंह पार्क में खेल रहा था। कुछ समय बाद उसके दोस्त वापस अपने घर आ गए, लेकिन आदित्य घर नहीं लौटा।
गार्ड ने बच्चों को भगाया था
थाना प्रभारी ने बताया कि यह जानकारी मिलने पर वह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और पार्क में सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान पार्क में स्थित एक तालाब में बच्चे का शव पड़ा हुआ मिला। शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोपहर के समय बच्चे पार्क में खेल रहे थे। इस दौरान कुछ बच्चे तलाब में उतरने की कोशिश कर रहे थे, जिस पर गार्ड ने अनहोनी की आशंका के चलते उन्हें धमका कर भगा दिया। पुलिस आशंका जता रही है कि संभवत: गार्ड की डांट से बचने के लिए आदित्य तालाब में छुप गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस का कहना है कि अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है, परिजनों ने इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं दी है।