दिल्ली में ज्वेलरी शॉप पर चोरी की दो दिन में दो वारदात सामने आई हैं। आज (बुधवार) को समयपुर बादली इलाके में ज्वेलरी शॉप पर बदमाशों ने लाखों रुपये की लूट को अंजाम दिया। यहां हथियार दिखाकर बदमाशा सोना लूट ले गए। इससे पहले मंगलवार को भोगल इलाके में भी ज्वेलरी शॉप पर करीब 25 करोड़ की चोरी हुई थी। यहां बदमाश छत काटकर करोड़ों रुपये का सोना-चांदी व कैश लूट ले गए थे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें समयपुर बादली इलाके में ज्वेलरी शॉप पर लूट की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कितने की चोरी हुई है। इस तरह की चोरी की दो बड़ी घटनाओं ने पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है।
हथियार दिखाकर लूट ले गए सोना
दिल्ली पुलिस का कहना है कि बुधवार दोपहर तीन लड़के दुकान में घुसे और हथियार दिखाकर दुकान से लाखों का सोना लूट ले गए। पुलिस का कहना है कि करीब आधा किलो सोना लूटने की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस लूटे गए सोने की मात्रा को वेरीफाई कर रही है। पुलिस को दोपहर करीब 2:00 बजे पीसीआर कॉल मिली थी।
भोगल में आधी रात को चोरों ने वारदात को दिया था अंजाम
इससे पहले मंगलवार को भोगल इलाके में हुई चोरी मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। यहां चोरों ने आधी रात को वारदात को अंजाम दिया। चोर छत को काट कर शोरूम में दाखिल हुए और स्ट्रॉग रूम तक पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने सोना-चांदी लूटा। दुकान मालिक के अनुसार चोरों ने करीब 20 से 25 करोड़ रुपये की लूट को अंजाम दिया।