संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा की लुक्सर स्थित ओप्पो कंपनी के द्वारा पिछले 9 साल से कंपनी में कर काम कर रहे तीन युवकों को कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया। इसके विरोध में किसान बेरोजगार सभा के सैकड़ो कार्यकर्ता कंपनी के गेट पर पहुंच गए मंगलवार को उन्होंने तीनों युवकों को दोबारा नौकरी पर रखने की मांग के साथ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक तीनों युवाओं को कंपनी दोबारा से नौकरी पर नहीं रखती उनका यह प्रदर्शन जारी रहेगा।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के ओप्पो मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा कई वर्षों से कार्यरत तीन युवाओं को कंपनी ने नोकरी से निकल दिया। जिसके चलते कंपनी प्रबंधक की हटधर्मी से नाराज किसान बेरोजगार सभा के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रधान के नेतृत्व में सैकड़ो संगठन के कार्यकर्ता कंपनी के गेट पर एकत्रित हुए और अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए।
ग्रेटर नोएडा में सैकड़ो औद्योगिक इकाई स्थापित हो गई है। जिनके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण स्थानीय किसान की जमीन का अधिग्रहण कर रहा है वही खेती न होने से किसान बेरोजगार हो रहे है। जमीन पर बड़े पैमाने पर औद्योगिक इकाई स्थापित हो रही है इसके बाद भी किस्सनो व मजदूर के बच्चों के सामने जीवन यापन के लिए रोजगार का घोर संकट उत्पन्न हो रहा है।
किसान बेरोजगार सभा के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रधान ने कहा कि एक तरफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ युवाओं को रोजगार देने का आश्वासन दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ स्थानीय कंपनी आए दिन कंपनी में कार्यरत युवाओं को बाहर निकल रही है जिससे इन युवाओं के सामने बेरोजगार होने के चलते जीवन यापन का संकट खड़ा हो रहा है। इसी लिए स्थानीय संगठन किसान बेरोजगार सभा ने ऐलान किया है कि जब तक स्थानीय युवाओं को कंपनी में वापस नहीं ले लिया जाता उनका यह आंदोलन जारी रहेगा।
किसान बेरोजगार सभा ने प्रदर्शन के दौरान ओप्पो कंपनी के एचआर मैनेजर ललित चौधरी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। जिस पर एचआर मैनेजर ने किसानों को शांत करते हुए आश्वासन दिया है कि जल्द ही कंपनी में कार्यरत तीनों युवाओं को स्थाई नौकरी पर वापस ले लिया जाएगा। मंगलवार को ओप्पो कंपनी पर किए गए प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबह राम नेताजी, ओमवीर प्रधान, हरे राम मास्टर, राहुल चौधरी, प्रवक्ता विजयपाल भाटी, मनोज भाटी, पंकज, अमित गिरधरपुर और ओम दत्त नागर सहित अन्य लोग शामिल हुए।