संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और उसके बाद जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जहा जेवर एयरपोर्ट के निर्माण में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
दरअसल, बृहस्पतिवार को जेवर पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किसानों के साथ संवाद किया जहां पर उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के विकास के लिए आपके द्वारा जो योगदान दिया गया है वह अविस्करणीय है। नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रभावित किसानों के साथ किशोरपुर गांव में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संवाद कर उनका आभार प्रकट किया।
जेवर में पहुंचकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट केंद्र सरकार व राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है इसलिए अधिकारी इस प्रोजेक्ट के महत्व को समझें और सभी निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूर्ण करें। इस दौरान जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नगर व एयरपोर्ट का निर्माण करने वाली कंपनी ज्यूरिख के सीईओ क्रिस्टोफ श्रेलमेन व यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने रनवे तथा वहां चल रहे विकास की जानकारी दी।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों ने अपनी आने वाली पीढ़ियों और इस देश के विकास के लिए अपनी जमीनों की सहमति देकर देश की तरक्की और प्रगति में अहम भूमिका निभाई है।
बता दे, की नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य लगभग 80% से ज्यादा पूरा हो चुका है और आगामी 30 सितंबर 2024 तक यहां से उड़ने शुरू करने का समय तय किया गया है। वही निर्माण करने वाली कंपनी का दावा है कि तय समय से पहले ही यहां से उड़ाने शुरू हो जाएंगी। एयरपोर्ट के रनवे का निर्माण कार्य अधिकांश पूरा हो चुका है और जनवरी-फरवरी से वहां पर ट्रायल शुरू हो जाएगा।