वाराणसी: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर वाराणसी में सोमवार को भव्य देव दीपावली मनाई गई. सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ देश विदेश के नागरिकों के साथ ही 70 देशों के राजदूत, 150 प्रतिनिधि इस अविस्मरणीय पल के साक्षी बने.सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस अविस्मरणीय आयोजन को सरकार प्रांतीय मेले का दर्जा दे चुकी है.गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रथम दीप जलाकर भव्य देव दीपावली का शुभारंभ किया.
धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक नगरी काशी में गोधूलि बेला में देव दीपावली मनाई गई.सूर्यास्त के साथ ही उत्तरवाहिनी जाह्नवी के तट पर लाखों दीपों ने अद्भुत और अलौकिक छटा बिखेरी. सभी घाटों पर शंखनाद, महाआरती और घंट-घड़ियालों की ध्वनि से शिव की काशी में देवताओं का स्वागत हुआ. चेत सिंह घाट पर लेजर शो और गंगा पार क्रैकर्स शो का अद्भुत नजारा दिखा.दशाश्वमेध घाट की महाआरती में राम भक्ति और राष्ट्रवाद की झलक दिखी.
देश-दुनिया का स्प्रिचुअल इवेंट है देव दीपावली: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी के लोकप्रिय सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण देव दीपावली का कार्यक्रम न केवल काशी, बल्कि देश व दुनिया का स्प्रिचुअल इवेंट बन गया है। दो वर्ष पहले काशी की देव दीपावली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वयं सहभागी बने थे। आज देव दीपावली में लाखों दीप जल रहे हैं। इस कार्यक्रम के साक्षी दुनिया के 70 देशों के राजनयिक बने हैं यानी प्रधानमंत्री के कारण 70 देशों की उपस्थिति एक साथ काशी में हुई है।
सीएम ने राजनयिकों का किया स्वागत
सीएम ने कहा काशी अविनाशी है। यह देवाधिदेव महादेव बाबा विश्वनाथ का धाम है। मनुष्य अमावस्या को दीपावली मनाते हैं तो पूर्णिमा की तिथि देवताओं की दीपावली है। देव दीपावली आज के दिन कई सौ वर्षों से यहां की परंपरा का हिस्सा रहा है। सीएम ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताते हुए बाबा विश्वनाथ के पावन धाम में मां गंगा के सानिध्य में सभी राजनयिकों का स्वागत किया।