संचार न्यूज़। बुधवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर बांके बिहारी मंदिर के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में 2 श्रद्धालु को गंभीर चोटे आई जिनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं अन्य श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं। यह हादसा यमुना एक्सप्रेस वे पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हुआ।
दरअसल, यमुना एक्सप्रेसवे पर आगे चल रही बोलेरो के चालक ने लापरवाही से अचानक ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दी जिसके कारण पीछे से आ रही क्विड कार बोलेरो से टकरा गई। सूचना पाकर दनकौर पुलिस व यमुना एक्सप्रेसवे की रेस्क्यू ऑपरेशन टीम मौके पर पहुंच गई जिसके बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात को सुचारू रूप से शुरू करा दिया गया।
नोएडा के पृथला निवासी मनीष अपने पिता इंद्र दत्त व माता चंद्रमा दत्त और दोस्त रूपम पांडे के साथ मथुरा से बांके बिहारी मंदिर के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। जब वह यमुना एक्सप्रेसवे पर दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहुंचे तो आगे चल रही बोलेरो ने अचानक से ब्रेक लगा दिए जिसके कारण उनकी क्विड कार आगे चल रही बोलेरो से टकरा गई। इस हादसे में दोनों करें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हादसे के बाद कर के अंदर बैठे लोग उसमें फंस गए जिनको एक्सप्रेसवे की रेस्क्यू टीम व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दनकौर क्षेत्र में मथुरा से आ रहे नोएडा एक्सप्रेसवे पर मैक्स बोलोरो पिकअप में पीछे से क्विड कार टकरा गई। मैक्स बोलोरो को जेवर निवासी चंद्रपाल चला रहा था वही दूसरी क्विड कार को नोएडा पृथला निवासी मनीष कुमार चला रहे थे। क्विड कार में सवार मनीष के अतिरिक्त उसके माता-पिता व मित्र घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए कैलाश अस्पताल ग्रेटर नोएडा भेजा गया है। जिनमे दो की हालत गंभीर भी हुई है। दोनों गाड़ियों के हादसे के कारण यमुना एक्सप्रेस वे भीषण जाम लग गया। जिसके बाद दोनों छतिग्रस्त गाड़ियों को एक्सप्रेस वे से हटाकर फॉर्मूला वन चौकी पर खड़ा कर दिया गया है।