संचार न्यूज़। गौतम बुध नगर में पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा 2023 आयोजित की जा रही है। इसके लिए नोएडा व ग्रेटर नोएडा में 18 केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त को 5 दिनों में परीक्षा होगी। इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने पुख्ता तैयारी की है। यह परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी प्रत्येक पाली में 7400 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा का नोडल अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार को बनाया गया है।
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान के पर्यवेक्षण में एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार द्वारा ग्रेटर नोएडा जॉन में यूपी पुलिस परीक्षा केंद्र गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उनके द्वारा परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि वह सभी अभ्यर्थियों द्वारा भर्ती परीक्षा बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करें। परीक्षा केंद्र के आसपास यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए। अनावश्यक रूप से भीड़ को परीक्षा केंद्र के आसपास एकत्रित न होने दिया जाए। इसके साथ ही कोई भी प्रतिबंध वस्तु या सूचना प्राप्त होने पर तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाए।
वही डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी द्वारा सेंट्रल नोएडा जॉन के यूपी पुलिस परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उनके द्वारा परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी करें पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि सभी भर्ती परीक्षा बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन किया जाए। गौतम बुध नगर में 18 परीक्षा केंद्रों पर दो पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहली पाली में 10 बजे से 12 बजे और दूसरी पाली में दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक परीक्षा होगी इसके लिए गाइडलाइंस जारी करती गई है।
भर्ती परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिव हरी मीणा ने बताया कि गौतम बुध नगर में 18 केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा केंद्रों के सभी केंद्र सरकारी स्कूल बनाए गए हैं और इन स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कराई जा रही है। इसके साथ ही सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा के दौरान यातायात को स्मूथ रखा जाएगा और केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड और परीक्षा केंद्रों के आसपास यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा चुका है। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर दूरी तक लोगों को भी इकट्ठा करने की इजाजत नहीं होगी। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर तैनात पुलिसकर्मी अभ्यर्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं।