संचार न्यूज़। प्रदेश सरकार द्वारा बाल श्रम पर अंकुश लगाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। गौतम बुध नगर में जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू टीम ने सेक्टर 9 नोएडा से ढाबो सहित अन्य स्थानों पर काम करने वाले 7 बच्चों को रेस्क्यू किया है।
दरअसल, गौतम बुध नगर में बाल श्रम को लेकर कई बार शिकायतें सामने आई थी। जिसके बाद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एक टीम का गठन किया जिला प्रशासन की टीम के अधिकारियों ने निरंतर स्तर पर अपनी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए शुक्रवार को सात बालकों को रेस्क्यू किया है। जिसके बाद संबंधित थाने से जीडी व मेडिकल कराकर बाल कल्याण समिति भेज दिया गया है।
प्रदेश सरकार के द्वारा बाल श्रम पर पूर्णतया रोक लगाई गई है इसी मामले में जनपद गौतम बुद्ध नगर में बाल श्रम पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन व जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को रेस्क्यू टीम ने सेक्टर 9 नोएडा में ढाबा, साइकिल पंचर की दुकानों व मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकानों पर कार्यवाही करते हुए बाल श्रम में लगे 7 बालकों को रेस्क्यू किया है।
अतुल कुमार सोनी ने बताया कि रेस्क्यू किए गए बालकों का संबंधित थाने से जीडी व मेडिकल कराया गया जिसके बाद बाल कल्याण समिति गौतम बुध नगर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीम में श्रम विभाग के अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, एएचटीयू, पुलिस विभाग, चाइल्ड लाइन व सहयोगी एनजीओ शामिल रहे।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा गौतम बुध नगर में बाल भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान निरंतर चलता रहेगा जिसमें आगे भी कार्रवाई की जाएगी।