यूपी के झांसी में भीड़ ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए एक युवक को जंजीरों से बांध कर घसीटा। चप्पलों से पीट कर उसका जुलूस निकला। उन्हें शक था कि डॉक्टर के रूप में काम कर रहा यह युवक मोहल्ले के युवाओं-युवतियों को बैठने का अड्डा मुहैया कराता है। पिटाई-जुलूस और मारपीट में घायल युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ‘हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। मोहल्ला शिवगंज निवासी ओम प्रकाश आर्य रतौसा तिगैला पर क्लीनिक चलाता है। बीते रविवार को वह अपने घर पर था। एक युवक और युवती दवा के लिए सलाह लेने आए। इसी बीच कुछ लोग आए और गाली-गलौज करने लगे। भीड़ नरेंद्र को रास्ते में घसीटकर हाथ ठेला पर बैठा ले गई।
जंजीर से हाथ-पैर बांधे। चप्पलों से पीटा। दूर तक घसीटा भी गया। कुछ लोगों ने उसे किसी तरह छुड़ाया। यह मामला बीते रविवार का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने तहरीर दी। इसमें कहा गया है कि दवा लेने आई युवती के परिजन व अन्य लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज मारपीट की। बांधकर घसीटने लगे, जिससे काफी जगह चोटें आई हैं। कोतवाली प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने बताया कि मंगलवार को तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।