टीम इंडिया की जर्सी पर BYJU’S की जगह अब नया लोगों नजर आएगा। यह लोगों Dream11 का होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को लीड स्पॉन्सर का ऐलान कर दिया। इसके लिए बोर्ड ने पिछले दिनों एक टेंडर जारी किया था। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद बोर्ड ने आगामी तीन साल के लिए Dream11 को नया लीड स्पॉन्सर चुना है। इससे पहले टीम इंडिया की जर्सी पर BYJU’S का लोगो हुआ करता था।
विंडीज दौरे पर दिखेगा नया लोगो
बीसीसीआई के अनुसार, टीम इंडिया की जर्सी पर नया लोगो Dream11 विंडीज दौरे पर नजर आएगी। भारत इसी महीने विंडीज दौरे पर जाएगी। इस दौरान भारत और वेस्टइंडीज के बीच 10 मैच यानी दो टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीजी की शुरुआत 12 जुलाई से टेस्ट मुकाबले से होगी।
एडिडास से हुआ 5 साल का स्पॉन्सर
लीड स्पॉन्सर से पहले बीसीसीआई ने नए किट स्पॉन्सर का ऐलान किया था। बीसीसीआई ने पिछले दिनों एडिडास को पांच साल के लिए किट स्पॉन्सर चुना था। इससे पहले पांच महीने के लिए किलर किट स्पॉन्सर बना था।