सहारनपुर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है. एक शख्स सहारनपुर थाने में शराब परोसते हुए दिख रहा है. टेबल पर नमकीन के कुछ पैकेट दिख रहे हैं. ये तस्वीर वायरल हो गई. तस्वीर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. तस्वीर सामने आने के बाद थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है, जबकि तस्वीर में दिख रहे शख्स को अरेस्ट कर लिया गया है.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक व्यक्ति को थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठकर पैक बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इस घटना के सिलसिले में थाना प्रभारी को भी निलंबित कर दिया गया है. व्यक्ति की पहचान इमरान के रूप हुई. उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. तस्वीर सहारनपुर के खाता खेड़ी थाने में होली के दौरान ली गई बताई जा रही है.
फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) विपिन टाडा ने थाना प्रभारी सचिन त्यागी को तत्काल निलंबित कर दिया. फोटो में प्रभारी के कार्यालय टेबल पर नमकीन के पैकेट और पानी की बोतल भी नजर आ रही है. ये तस्वीर जैसे ही वायरल हुई, वैसे ही पुलिस विभाग हरकत में आ गया. इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया. वहीं, इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.