साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज होते ही विवादों में घिर गई. कहीं इसके डायलॉग पर सवाल उठे, कहीं कॉस्ट्यूम तो कहीं कैरेक्टर्स पर. वहीं फिल्म को रिव्यू भी कुछ खास नहीं मिले. हालांकि इन सब का फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में भी उछाल देखने को मिला. शनिवार के मुकाबले फिल्म ने 2.68 फीसदी ज्यादा कमाई की है.
तीसरे दिन हुआ फिल्म का इतना कारोबार
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन फिल्म ने 86.75 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि दूसरे दिन यानी शनिवार को इसकी कमाई में कमी देखी गई और फिल्म की कमाई में 24.78 प्रतिशत गिरावट आई. दूसरे दिन फिल्म ने 65.25 करोड़ का कारोबार किया. अब तीसरे दिन फिल्म की कमाई में फिर उछाल आया है और फिल्म ने 67 करोड़ की कमाई की है. आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने तीसरे दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 219 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
टूटा पठान का रिकॉर्ड
बता दें कि आदिपुरुष 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. दरअसल इससे पहले ये रिकॉर्ड साल की शुरुआत में रिलीज हुई पठान के नाम था. अब आदिपुरुष के रिलीज होते ही पठान का ये रिकॉर्ड टूट गया है. जहां पठान ने शुरुआती तीन दिनों में 166.75 करोड़ की कमाई की थी वहीं आदिपुरुष ने शुरुआती तीन दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
फिल्म के डायलॉग में होगा बदलाव
‘आदिपुरुष’ को दुनिया भर में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और ये कमाई के मामले में नए आंकड़े बना रही है. हालांकि इसे भारत में दर्शकों के एक तबके के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच अब फिल्म की मेकर्स टीम ने जनता और दर्शकों के इनपुट को महत्व देते हुए फिल्म के डायलॉग्स में बदलाव करने का फैसला किया है.